परशुराम जयंती पर आज होंगे कई कार्यक्रम।
धार। (प्रवीण शर्मा विधिक सलाहकार मध्य भारत लाइव न्यूज़) सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर धारेश्वर मंदिर में कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा रुद्र महाभिषेक किया जावेगा। जिसमें समाज जन जोड़े से पहुंचकर रुद्राभिषेक में सहभागिता जताएंगे पश्चात फलाहार का आयोजन।
परशुराम मंदिर मैं होगी महाआरती —
वसंत विहार कॉलोनी स्थित परशुराम मंदिर में सर्व ब्राह्मण समाज सह परिवार पहुंचकर दोपहर 12:00 बजे महा आरती करेगा। जिसमें सनातन समाज के अन्य लोग भी सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेंगे।
प्रचार वाहन एवं घर-घर कार्ड बाटकर आमंत्रण दिया —
इस वर्ष आमंत्रण पत्र घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ब्राह्मण समाज के युवा संगठन एवं महिला संगठन के पदाधिकारी को दी गई। जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से समाज के प्रत्येक घर में पहुंचकर परशुराम जयंती पर आयोजित किए जाने वाले समस्त कार्यक्रमों के लिए न्योता दिया साथ ही प्रचार वाहन भी शहर की विभिन्न कॉलोनी में जाकर मौखिक आमंत्रित कर रहा है ।
शोभा यात्रा में सम्मिलित होंगे भगवान परशुराम के वंशज —
सर्व ब्राह्मण समाज शाम 5:00 बजे धारेश्वर प्रांगण में एकत्रित होगा। जहां से झांकी, भजन मंडली, ऊंट, घोड़े ओर नासिक ढोल के साथ एक भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी। भगवान परशुराम की शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए लालबाग प्रांगण पहुंचेगी। जहां शोभा यात्रा का समापन होगा। समाजजन के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील विश्वास पांडे, धर्मेंद्र जोशी, अशोक शास्त्री, ऋषि भार्गव, गोटू शुक्ला, प्रवीण शर्मा, प्रेम रावल, अनिल तिवारी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, पीयूष जोशी, जितेंद्र पांड्या, वरदान तिवारी, नमन रावल, राजा शर्मा, पुनीत तिवारी, मंगेश शर्मा सहित समाज के युवा मंडल व महिला संगठन ने की है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
बाबा मित्र मंडल ने निकाली विशाल चुनरी यात्रा
गरबा पंडाल में बालिकाओं की सुरक्षा के स्पेशल महिला बाइकर्स टीम रवाना
कहां चल रहा, सट्टा जुआ का अवैध कारोबार ?