इंदौर का राजनैतिक उलटफेर मालवा निमाड़ की सीटों पर डालेगा सीधा प्रभाव।
भाजपा ने एन मौके पर जड़ा सिक्सर बैक फुट पर नजर आ रही कांग्रेस।
इंदौर। (कपिल पारीख) देश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में भाजपा ने बड़ा राजनैतिक उलट फेर कर दिया। भाजपा द्वारा फोड़े गए राजनैतिक “अक्षय बम” की गूंज पूरे मध्य प्रदेश में सुनाई दे रही है।
दरअसल भाजपा ने चुनाव के एन मौके पर जो राजनैतिक धमाका किया है उससे समूचे मालवा निमाड़ के साथ पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार होगा। भाजपा की सधी हुई रणनीति के तहत एकाएक हुए घटनाक्रम से कांग्रेस राजनीतिक कोमा की स्थिति में पहुंच गई है।
सोमवार को मध्य प्रदेश की सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला जिनकी जोड़ी को आरके स्टूडियो के नाम से जाना जाता है, उन्होंने एक बार फिर भाजपा के पक्ष में एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। इंदौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया और भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने में भी देर नहीं की। इस घटनाक्रम के बाद जहां इंदौर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा क्लीन स्वीप की स्थिति में नजर आ रही है, वही कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला की जोड़ी ने असंभव को संभव कर दिखाया।
क्षेत्र क्रमांक चार विधानसभा में टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे अक्षय कांति बम —
इस घटना की स्क्रिप्ट विधानसभा चुनाव से जुड़ी हुई है। क्षेत्र क्रमांक 4 में कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए डॉक्टर अक्षय कांति बम ने कड़ी मेहनत की थी और उनका टिकट लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन एन मौके पर टिकट किसी और को मिलने से वह बेहद खपा नजर आ रहे थे। ऐसे में कांग्रेस ने एकाएक इंदौर लोक सभा से अक्षय बम को उम्मीदवार बनाया। बिना मन से अब तक के प्रचार अभियान में जुटे थे। इस बीच कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशियों द्वारा उनसे फंड की मांग करना और बड़े नेताओं की संभावना होना उन्हें नागवार गुजरा और अक्षय ने चुनाव के पहले ही मैदान छोड़ दिया। मंत्री विजयवर्गीय ने अपने मोबाइल से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जो चेहरे की खुशी दर्शाती है।
मालवा निमाड़ की सभी लोकसभा सीटों पर मजबूत हुई भाजपा —
इंदौर में सोमवार के दिन हुए राजनीतिक घटनाक्रम ने भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल तैयार कर दिया है। इंदौर की सीट पर भाजपा अब बेहद मजबूत स्थिति में आपहुंची है। इंदौर के राजनीतिक उलट फेर का मालवा निर्माण की धार, रतलाम झाबुआ, खंडवा बुरहानपुर, खरगोन बड़वानी, रतलाम मंदसौर, देवास शाजापुर, उज्जैन संसदीय क्षेत्र के साथ मध्य प्रदेश की बची हुई लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में भी भाजपा मजबूत स्थिति में पहुंचेगी।
राजनैतिक कोमा मैं कांग्रेस —
लगातार कमजोर हो रहे संगठन और नेताओं के दामन छोड़ने से कांग्रेस संकट में तो थी ही। पहले कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ रहे थे पर अब इंदौर जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर अधिकृत प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से कांग्रेस पूरी तरह टूट चुकी है और राजनैतिक कोमा में नजर आ रही है। कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में कोई मुद्दा नहीं बचा है। पुश्तैनी समर्पित और कद्दावर जन आधार वाले कांग्रेसी नेताओं की अनदेखी और हवाबाज नेताओं के हाथ में संगठन की कमान कांग्रेस को लगातार खोखला कर रही है।
बम के घर पर पुलिसिया पहरा —
इंदौर में जिसका शक था वही हुआ… कांग्रेस को डर था कि इंदौर में जिसे लोकसभा प्रत्याशी बनाकर उतारा वह भाजपाई हो लेगा और अंत में हुआ भी वही… आज आरके स्टूडियो यानी विधायक रमेश मेंदोला और मंत्री-विधायक कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में आज कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांती बम भाजपा के हो गए… अब पुलिस को शक है कि कहीं कांग्रेसी उनके घर पर उत्पात न मचा दें… इसके चलते बम के घर पर पुलिसिया पहरा डल चुका है…
ताक पर विचारधारा… अक्षय बम ने थामा भाजपा का हाथ —
इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम कांग्रेस के बड़े नेताओं की लूट – खसोट और असहयोग से खिन्न थे। हारे हुए प्रत्याशियों द्वारा लाखों रुपयों की मांग, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को इंदौर नहीं आने देना नाराज़गी का कारण बना। इंदौर 4 से दावेदारी के वक़्त रुपये लेकर टिकिट बेचने से भी नाराज़ हुए थे अक्षय बम। भाजपा कार्यालय पर आज लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम का उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्य मित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
नहीं कि पुलिस ने मदद, एक छात्रा से छेड़छाड़ का खौफनाक मामला
विकास के क्षेत्र में बनाएंगे मॉडल, सिंहस्थ मेले को लेकर CM का बड़ा ऐलान
बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे स्टील मेटल का वाहन जप्त