18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Goods worth more than 33 lakhs seized, major action by cyber crime and police

Goods worth more than 33 lakhs seized, major action by cyber crime and police

33 लाख से अधिक का माल जब्त, साइबर क्राइम व पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक धार द्वारा चलाए जा रहे “विशेष अभियान” के तहत सायबर क्राईम ब्रांच एवं थाना नौगांव पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों को महेन्द्रा बोलेरो पिकप वाहन से अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया।

अवैध शराब परिवहन हेतु उपयोग की जा रही महेन्द्र पिकप वाहन को पायलेट एवं फालो देने वाली 01 हुंडई कंपनी की इलेक्ट्रा कार व मोटर सायकल को भी पुलिस ने किया जप्त।

पांचो आरोपियों के कब्जे से 300 नग अवैध बीयर शराब की पेटियां कुल 3600 बल्क लीटर कीमती करीबन 9,36,000/- रूपए, 01 महेन्द्रा बोलेरो पिकप वाहन, 01 हुंडई कंपनी की इलेक्ट्रा कार, 01 हिरो स्पेलेंडर मोटर सायकल, 05 मोबाईल फोन, कुल मश्रुका कीमती 32,96,160/- रूपये को किया जप्त।

धार। आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर(ग्रामीण) रेंज इन्दौर श्री अनुराग व उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर निमिष अग्रवाल के द्वारा पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में धार जिले में अवैध शराब की खरीदी/बिक्री, परिवहन में संलिप्त गिरोह की पतारसी व धडपकड़ हेतु जिले के समस्त नपुअ/एसडीओपी, थाना प्रभारियो के साथ-साथ सायबर शाखा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसौदिया व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में दिनांक 30.04.2024 को सायबर सेल प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लबरावदा शिव मंदिर के सामने मुख्य चौराहे के पास से एक पीकअप वाहन क्रमांक MP-11-ZF-3936 मे बीयर भरकर अवैध रूप से निकलने वाली है। पीकअप के आगे एवं पीछे उन्हे सहयोग करने के लिए एक सफेद कलर की कार हुंडई कंपनी की ईलेन्ट्रा कार वाहन क्रमांक MP-09-CU-7788 एवं एक स्प्लेन्डर बिना नंबर की पायलेट फोलो कर रहे है। यदि तुरन्त नही पकडा जाता तो वह अवैध शराब लेकर निकल जायेगे।

प्राप्त मुखबिर सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा एवं थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनील शर्मा की टीम द्वारा ग्राम लबरावदा शिव मंदिर के सामने वाहन चेकिंग करते हुए 01 हुंडई इलेक्ट्रा कार, 01 महेन्द्रा कंपनी की बोलेरो पिकप व 01 हिरो स्पलेंडर मोटर सायकल को रोककर 05 संदिग्ध आरोपियो को हिरासत में लिया। टीम द्वारा बोलेरो पिकप वाहन को चेक करते उसमें लेमाउंट केन बीयर की 300 पेटी (प्रत्येक पेटी में 24 बीयर केन 500 एम.एल. की) कुल 3600 बल्क लीटर

जिसकी बाजार कीमत 9,36,000/- रु. मिली, जिस मौके पर लायसेंस मांगते नही होना बताया। बाद टीम द्वारा पांचो आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट में दंडनीय होने से थाना नौगांव जिला धार पर अपराध क्रमांक 166/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त मश्रुका का विवरण —

1. लेमाउंट केन बीयर की 300 पेटी (प्रत्येक पेटी में 24 बीयर केन 500 एम.एल. की) कुल 3600 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 9,36,000/- रु.

कुल मश्रुका कीमती 32,96,160/- रु. (बत्तीस लाख छयानवे हजार एक सौ साठ रुपये)

2. एक महेन्द्रा बोलेरो वाहन पिकअप रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 11 ZF 3936 जिसकी बाजार कीमत 10,00,000/- रु.

3. 01 सफेद रंग की हुंडई कंपनी की सफेद रंग की कार क्रमांक MP 09 CU 7788 जिसकी बाजार कीमत 10,00,000/- रु.

4. 01 काले रंग की हिरो स्पलेंडर मोटर सायकल कीमती 50,000/- रु.

5. आरोपियो के 05 मोबाईल फोन कीमती 3,00,000/- रु.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम —

1. नारायण पिता मुकेश ठाकुर उम्र 19 साल निवासी नौगांव धार

2. सुनील पिता सोहन खराडी जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम सलकनपुर थाना नौगांव जिला धार। 

3. रणवीर उर्फ लल्ला पिता गोपाल ठाकुर (मेम्बर) उम्र 22 साल निवासी नौगांव धार। 

4. विवेक उर्फ लल्ला पिता अशोक परमार जाति धोबी उम्र 27 साल निवासी परदेशी मोहल्ला थाना नौगांव जिला धार। 

5. फेजान उर्फ चिन्नु पिता रहीम पठान उम्र 20 साल निवासी डाबरी हटवाडा थाना नौगांव जिला धार। 

आरोपियो को पकड़ने में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनील शर्मा, सउनि अर्जुन दास बैरागी, आर. धीरज तिवारी, आर. महेन्द्र व सायबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवडा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेश सिंह चौहान, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. बलराम भंवर, आर. अनिल सिंह बिसी, आर. भानु प्रताप सिंह, आर. अंकित रघुवंशी, आर. रोहित नरगावे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह ने उक्त पुलिस टीम को उचित ईनाम की घोषणा की है। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.