10/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Collector warns, legal action will be taken if leave is not given for voting

Collector warns, legal action will be taken if leave is not given for voting

कलेक्टर चेतावनी, मतदान के लिए अवकाश नहीं दिया तो होगी क़ानूनी कार्रवाई

फ्लाइंग स्क्वॉयड करेंगे रैंडम चेकिंग। 

इंदौर। मतदान के दिन किसी संस्था फै़क्टरी कारख़ाने अथवा ऐसे संस्थान जहाँ बड़े पैमाने पर कर्मचारी कार्यरत हैं, वहाँ मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश नहीं दिए जाने पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉक्टर इलैया राजा टी ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि ऐसे संस्थानों में फ्लाइंग स्क्वॉड के माध्यम से कल रैंडम चेकिंग की जाएगी। यदि यह पाया गया कि कर्मचारियों को मतदान के लिए अवकाश नहीं दिया गया है तो ऐसे संस्थानों के मालिकों के विरुद्ध पुलिस में एफ़आइआर भी दर्ज की जाएगी और पीपल्स रिप्रेजेंटेटिव एक्ट तथा अन्य संगत अधिनियमों के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.