पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस। कांग्रेस का कहना -भाजपा के नेताओ की मनमानी।
इंदौर। बिजलपुर के रहने वाले किसान पुत्र रवि पटवारी जीत नगर में कांग्रेस का प्रचार कर रहे थे तब भाजपा के पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने उनके साथ मारपीट की और उनके सिर में गंभीर चोट आई।
बताया जा रहा हे की पुष्पेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि पर लात और डंडों से मारपीट की है, जब रवि के साथ वाले इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने भंवरकुआँ थाने पहुंचे तो भाजपा के पार्षद अपने साथ प्रत्याशी मधु वर्मा को लेकर वहां आ गए। उन्होंने थाने पर हंगामा शुरू कर दिया।

जिसके साथ मारपीट हुई थी उस फरियादी की सुनने के बजाय पुलिस वाले भी वर्मा के हंगामा से निपटने में लग गए। थोड़ी ही देर में वहां कांग्रेस के प्रत्याशी जीतू पटवारी भी आ गए उन्होंने रवि का पक्ष रखते हुए कहा कि इसके साथ गलत हुआ है। पहले इसकी बात सुनी जाए लेकिन भाजपाई हंगामा करते रहे। पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रावलिया और एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा भी वहां पर गलत के पक्ष में बात करते रहे।
पुलिस ने बल प्रयोग करके किसी तरह भाजपाइयों को खदेड़ा। रात 11 बजे घायल को MLC के लिए भेजा गया।
और भी खबरें (More News)
12 बजे तक कौन आगे कौन पीछे क्या हाल है विधायकों के जाने
11 बजे तक के रुझान क्या हाल हे विधायकों के जाने
धार की सातों विधानसभाओं के रुझान