देपालपुर/इंदौर। जहां एक ओर मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं के आर्थिक स्थिति सुधार के लिए लाडली बहना एवं लाडली लक्ष्मी योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को भुनाने में लगी हुई है। वहीं मध्यप्रदेश में शिवराज मामा की बहन एवं भांजिया सुरक्षित नहीं है।
हाल ही में घटित घटना में दहेज के लिए एक बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी अंजलि को दहेज के लिए उसके ससुराल के परिवार वालों ने मिलकर मार डाला।
आपको बता दें कि यह घटना इंदौर संभाग के देपालपुर तहसील की है, जहां पर शादी के महज 17 दिन बाद ही लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मौत के घाट उतार दिया गया।
देपालपुर के बेटी के लिए देपालपुर निवासियों सहित आसपास के ग्रामीण जनों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर देपालपुर शहर में कैंडल मार्च निकाला और बेटी अंजलि को न्याय दिलाने के लिए सरकार से गुहार लगाई। इतना ही नहीं दहेज के लोभियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
बाबा मित्र मंडल ने निकाली विशाल चुनरी यात्रा
गरबा पंडाल में बालिकाओं की सुरक्षा के स्पेशल महिला बाइकर्स टीम रवाना
कहां चल रहा, सट्टा जुआ का अवैध कारोबार ?