देपालपुर/इंदौर। जहां एक ओर मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं के आर्थिक स्थिति सुधार के लिए लाडली बहना एवं लाडली लक्ष्मी योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को भुनाने में लगी हुई है। वहीं मध्यप्रदेश में शिवराज मामा की बहन एवं भांजिया सुरक्षित नहीं है।
हाल ही में घटित घटना में दहेज के लिए एक बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी अंजलि को दहेज के लिए उसके ससुराल के परिवार वालों ने मिलकर मार डाला।
आपको बता दें कि यह घटना इंदौर संभाग के देपालपुर तहसील की है, जहां पर शादी के महज 17 दिन बाद ही लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मौत के घाट उतार दिया गया।
देपालपुर के बेटी के लिए देपालपुर निवासियों सहित आसपास के ग्रामीण जनों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर देपालपुर शहर में कैंडल मार्च निकाला और बेटी अंजलि को न्याय दिलाने के लिए सरकार से गुहार लगाई। इतना ही नहीं दहेज के लोभियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।
और भी खबरें (More News)
दुष्कर्म आरोपी की तरफ से कोई वकील नहीं लड़ेंगा केस
विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा विक्रय केंद्रों पर बड़ी कार्रवाई
रेप का आरोपी घायल, कस्टडी से भागा था, TI ने कहा पीड़िता को गोद लेंगे