20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Good news! There will be holiday on 13-14-15-16, schools-banks-colleges-offices will all remain closed

Good news! There will be holiday on 13-14-15-16, schools-banks-colleges-offices will all remain closed

खुशखबरी! 13-14-15-16 को रहेगा अवकाश, स्कूल-बैंक-कॉलेज-दफ्तर सब रहेंगे बंद

भोपाल। हर माह के दूसरे शनिवार को बैंक और कई दफ्तरों और कई स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहता है। RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं।

लोगों को फिर बंपर छुट्टियों का तोहफा मिलने वाला है। सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में 4 छुट्टियां एक साथ मिलने वाली है। इसमें रामदेव जंयती और ईद-ए-मिलाद ​का त्यौहार भी शामिल है।

13 सितंबर को स्कूलों में अवकाश घोषित —

13 सितंबर को रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस के मौके पर राज्यभर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश हो सकता है!

14 और 15 सितंबर को रहेगा अवकाश —

RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं। ऐसे में 14 सितंबर को दूसरे शनिवार को बैंक और कई दफ्तरों में छुट्टियां है। कुछ निजी स्कूलों में भी हर महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश रहता है। इसके बाद 15 सितंबर यानी रविवार को सभी स्कूल-बैंक-कॉलेज-दफ्तर बंद रहेंगे।

16 सितंबर को स्कूलों में अवकाश —

मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-ए-मिलाद ख़ास त्योहारों में से एक है, जो पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के जश्न के रूप में मनाया जाता है। तो 16 सितंबर को चंद्रदर्शन के अनुसार ईद के अवसर पर भी शिक्षा विभाग की तरफ से छुट्टी है। ऐसे में स्कूल बंद रहेंगे।
ऐसे में लोगों को चार दिन का लगातार अवकाश मिलने जा रहा है।

4 दिन लगातार अवकाश —

  • 13 सितंबर – रामदेव जयंती, तेजा दशमी। 
  • 14 सितंबर – दूसरा शनिवार। 
  • 15 सितंबर – रविवार। 
  • 16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी