05/10/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

दत्त जयंती के उपलक्ष में मानवता सेवा सम्मान समारोह

दत्त जयंती के उपलक्ष्य में सूर्योदय आश्रम से निकलेगी भगवान दत्तात्रेय की पालकी यात्रा।

स्वामी निर्विकारानंद एवं टीवी पत्रकार भुवनेश सेंगर का होगा व्याख्यान।

इन्दौर। श्रीसद्गुरू दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दत्त जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाएगी। महोत्सव के तहत बापट चौराहा स्थित सूर्योदय आश्रम से भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी।

जिसमें संत समाज सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। वहीं शाम को स्वामी निर्विकारानंद एवं टीवी पत्रकार भुवनेश सेंगर विभिन्न विषय पर अपना व्याख्यान भी देंगे। कार्यक्रम में शहर की नामचीन हस्तियों को उनके द्वारा किए जाए रहे सेवा कार्यों को लेकर सम्मानित भी किया जाएगा।

श्रीसद्गुरू दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर की अध्यक्ष डॉ. आयुषी देशमुख ने बताया कि सूर्योदय आश्रम में दत्त जयंती महोत्सव मंगलवार 26 दिसम्बर को मनाई जाएगी। दत्त जयंती पर प्रात: 10 बजे सूर्योदय आश्रम पर दत्त भगवान के अभिषेक व पूजन के साथ पालकी यात्रा की शुरूआत होगी। पालकी यात्रा सूर्योदय आश्रम से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: आश्रम पर समाप्त होगी। पालकी यात्रा में संत समाज सहित बड़ी संख्या में महाराष्ट्रीयन समाज के धर्मप्रेमी बंधु शामिल होंगे।

शाम 5 बजे श्रीमाया सेलिब्रिटी में होगा पुरस्कार वितरण

शाम 5 बजे होटल श्रीमाया में समाज मे अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को मानवता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समारोह में बतौर वक्ता रामकृष्ण मिशन इंदौर के स्वामी निर्विकारानंद जी जीवन का उद्देश्य विषय पर तथा प्रसिद्ध टीवी पत्रकार श्री भुवनेश सेंगर राममन्दिर निर्माण के उपरांत सामाजिक उत्थान के विषय पर व्याख्यान देंगे।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करने वाले सर्वश्री पंकज वाधवानी, अजीत जैन, सुश्री रेशमा दवे, पं.अजय कृष्ण शंकर व्यास, डॉ.कमल भण्डारी, श्रीकांत कुलकर्णी, अजय काक तथा वेकअप फाउंडेशन को मानवता सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.