26/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। जहां एक और हाईकोर्ट ने हेलमेट और सीट बेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। वहीं यातायात विभाग यातायात नियमों को लेकर अपनी शक्ति बरत रहा है। यातायात विभाग के पुलिस अधिकारी यातायात नियमों के साथ ओवर स्पीड वाहनों पर भी नियंत्रण रखे हुए हैं।

If you drive at high speed, you will have to pay a heavy fine

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में दुर्घटनाओं में कमी लाने के मध्य नजरऑवर स्पीड के साथ-साथ यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए धार जिला यातायात विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा विगत कुछ दिनों में ऑवर स्पीड को लेकर कई चालान बनाए गए। ऑवर स्पीड वाहनों की स्पीड नियंत्रण को लेकर यातायात विभाग में इंटरसेप्टर वाहन के थ्रू चालानी कार्रवाई जोरों पर।

If you drive at high speed, you will have to pay a heavy fine

आपको बता दे की धार यातायात थाने के द्वारा विगत कुछ दिनों में ऑवर स्पीड को लेकर करीब 19 चालान बनाए गए। चालान (स्पॉट फाइन) के द्वारा यातायात विभाग ने करीब 19000 रुपए से अधिक की राजस्व राशि भी वसूल की।

If you drive at high speed, you will have to pay a heavy fine

यातायात थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार विगत कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 100 से अधिक की ऑवर स्पीड पर वाहनों को गुजरते हुए कैमरे में कैद करके उनके ऊपर स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई। जिसमें करीब 19 हजार रुपए का राजस्व एकत्रित हुआ। यह कार्रवाई यातायात विभाग के द्वारा लगातार जारी रहेगी। प्रेम सिंह ठाकुर यातायात थाना प्रभारी धार।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी