धार। जहां एक और हाईकोर्ट ने हेलमेट और सीट बेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। वहीं यातायात विभाग यातायात नियमों को लेकर अपनी शक्ति बरत रहा है। यातायात विभाग के पुलिस अधिकारी यातायात नियमों के साथ ओवर स्पीड वाहनों पर भी नियंत्रण रखे हुए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में दुर्घटनाओं में कमी लाने के मध्य नजरऑवर स्पीड के साथ-साथ यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए धार जिला यातायात विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा विगत कुछ दिनों में ऑवर स्पीड को लेकर कई चालान बनाए गए। ऑवर स्पीड वाहनों की स्पीड नियंत्रण को लेकर यातायात विभाग में इंटरसेप्टर वाहन के थ्रू चालानी कार्रवाई जोरों पर।
आपको बता दे की धार यातायात थाने के द्वारा विगत कुछ दिनों में ऑवर स्पीड को लेकर करीब 19 चालान बनाए गए। चालान (स्पॉट फाइन) के द्वारा यातायात विभाग ने करीब 19000 रुपए से अधिक की राजस्व राशि भी वसूल की।
यातायात थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार विगत कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 100 से अधिक की ऑवर स्पीड पर वाहनों को गुजरते हुए कैमरे में कैद करके उनके ऊपर स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई। जिसमें करीब 19 हजार रुपए का राजस्व एकत्रित हुआ। यह कार्रवाई यातायात विभाग के द्वारा लगातार जारी रहेगी। प्रेम सिंह ठाकुर यातायात थाना प्रभारी धार।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
15 साल की नाबालिक छात्रा से बलात्कार, अपचारियों ने बनाया वीडियो
पुलिस के सुस्त रवैये और अनदेखी के कारण क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद
पहले हल्दी मेहंदी और फिर बारात, बड़ी धूमधाम से हुआ तुलसी विवाह