15 नवंबर को मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रमों को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी जोरो पर।
धार। इंदौर ग्रामीण पुलिस महानिरीक्षक (IG) श्री अनुराग, पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) श्री निमेष अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ इंदौर के संभाग आयुक्त दीपक कुमार सिंह व जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्र द्वारा हेलीपैड सहित सभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
यातायात पुलिस ने किया वाहनों के प्रवेश का विभाजन —
मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रम को लेकर धार जिला यातायात पुलिस द्वारा समस्त वाहनों का आवागमन दिनांक 15 नवंबर को सुबह से शाम तक परिवर्तित किया गया है। जिसमें धार मांडू रोड पर ज्ञान शिक्षा महाविद्यालय से इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों को परिवर्तित किया गया है। साथ ही शहर में किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया।
आपातकालीन सेवा जैसे एंबुलेंस फायर ब्रिगेड को छोड़कर बाकी समस्त प्रकार के VIP एवं VVIP सभी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
यातायात की सुगम व्यवस्था के मध्यनजर मांडव रोड से आने वाले वाहनों को ज्ञान शिक्षा से होते हुए जेतपुरा तरफ पार्किंग बनाई गई है, जिससे कि आने वाले व्यक्ति सभा स्थल तक अपने वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करके पहुंच सके। इसके साथ ही झाबुआ की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों का नौगांव थाना क्षेत्र से प्रवेश कर पीजी कॉलेज के पास बनी पार्किंग में वाहनों को खड़ा कर सभा स्थल तक पहुंचाने की सुविधा की गई है। यातायात थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक- प्रेम सिंह ठाकुर धार।
ताजा समाचार (Latest News)
अवैध सट्टे का संचालन जोरो से चल रहा, वायरल वीडियो से खुली पोल
इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी नहीं समझ रहे पटाखा व्यापारी, प्रसाशन को बड़े हादसे का इंतजार
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी