madhyabharatlive

Sach Ke Sath

खबर प्रकाशित करने वाले मीडिया कर्मियों को धमका रहे खनन माफिया।

धार। जिले के उमरबन जनपद के ग्राम मिर्जापुर ओर कुव्वली में अवैध उत्खनन। खनन माफियाओ ने उप सरपंच बद्री ओर सरपंच रिश्तेदार रमिला बाई, सचिव सुरेंद्र, उपयंत्री घाघरे से मिली भगत करके ग्राम मिर्जापुर में मुर्मीकरण नाम मात्र का करके विधायक निधि के 2 लाख मैसे डेढ़ लाख राशि निकाल कर बिना GST के बिल लगा कर फर्जी वाड़ा भी किया किया।

खनिज विभाग की रॉयल्टी भी नहीं दी क्योंकि अवैध उत्खनन किया है।

बताया जाता है कि ग्राम कुव्वली में अवैध मुरम और नर्मदा तट ग्राम रतवा, ग्राम मलन गांव में बालू रेत खनन दिन रात हो रहा है। रेत माफिया कन्या स्कूल और बालक स्कूल बाकानेर के सामने रात्रि में अवैध रेत खाली कर दिन में दढल्ले से बेचते है।

क्षेत्र के ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव, उपयंत्री, अवैध रेत, मुरम, खनन माफिया ओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

क्या कहते है जिम्मेदार —

सरपंच उप सरपंच ने कहा ठेकेदार लखन तंवर से मुरम खरीदी और उसका बिल भी है।

जिम्मेदार उपयंत्री घाघरे व मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमरबन श्री डावर दोनों का कहना है कि मामला हमें पता नहीं है दिखवाते है।

जिला खनिज अधिकारी धार जीएस भिड़े ने कहा की पूरे जिले में अवैध खनन माफियाओ को बख्शा नहीं जाएगा कार्यवाही की जावेगी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी