कंटेनर के अंदर कपडे की कतरन की आड में छुपाई गई अवैध शराब पर बदनावर पुलिस की कार्यवाही।
बदनावर/धार। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कंटेनर रतलाम तरफ से आ रहा है तथा गुजरात तरफ जायेगा जिसकी बाडी पर डाक पार्सल लिखा है तथा उसका नंबर GJ-18-BV-1899 है। इस सूचना पर थाना बदनावर पर गठित टीम उनि मनोहरसिंह चौहान, सउनि दिनेश सिसोदिया, प्रआर 321 संतोष यादव, आरक्षक 881 अनिल दिवेदी, आरक्षक 379 विक्की कुश्वाह, आरक्षक 79 राहुल गुर्जर तथा आरक्षक 1012 बहादुरसिंह डामोर को सूचना तस्दीक हेतु भेजा गया। गठित टीम द्वारा पिटगारा फाटे के आगे एक इसी प्रकार कंटेनर आता दिखा जिसे रोका व ड्रायवर से कंटेनर के अंदर भरे सामान के बारे में पुछते ड्रायवर द्वारा बार-बार अलग-अलग बाते बता रहा था।
जिस पर उसका नाम पुछते अपना नाम संदीप पिता सतबीर यादव 34 साल निवासी ग्राम दिनोद तहसील व जिला भिवानी हरियाणा व देवेंद्र पिता विसंबर यादव 40 साल निवासी ग्राम सेका थाना नारनोल जिला महेंद्रगढ हरियाणा का होना बताया।
मौके पर उचित स्थान न होने दोनों व्यक्तियों को मय ट्रक के थाने लाये तथा थाने लाकर चेक करते गाडी के अंदर कपडे की कतरन के बोरे पाये गये जिनको हटाया गया तो अंदर अवैध शराब की पेटीयां रखी हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा अवैध शराब के संबध में पुछताछ जारी है।
अपराधी को पकडने में निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम की सराहनीय भुमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है।
गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम –
1- संदीप पिता सतबीर यादव 34 साल निवासी ग्राम दिनोद तहसील जिला भिवानी हरियाणा।
2- देवेंद्र पिता विसंबर यादव 40 साल निवासी ग्राम सेका थाना नारनोल जिला महेंद्रगढ हरियाणा।
जप्तशुदा माल का विवरण—
1- आल सीजन – 100 पेटी
2- इंपीरियल ब्लयु – 139 पेटी
3- रायल स्टेग – 15 पेटी
4- ग्रीन लेबल – 21 पेटी
5- कंटेनर GJ-18-BV-1899
कुल पेटी 275 पेटी (कुल 2475 बल्क लीटर) शराब की कीमत 18 लाख रूप्ये करीबन व ट्रक की कीमत 17 लाख रूप्ये करीबन कुल कीमती करीबन 35 लाख रूप्ये।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
नहीं कि पुलिस ने मदद, एक छात्रा से छेड़छाड़ का खौफनाक मामला
विकास के क्षेत्र में बनाएंगे मॉडल, सिंहस्थ मेले को लेकर CM का बड़ा ऐलान
बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे स्टील मेटल का वाहन जप्त