धार। जिले के पत्रकारों में चहेते एवं पत्रकारों के दिलों में राज करने वाले धार के एकमात्र पत्रकार जो धार सहित मध्य प्रदेश के कई पत्रकारों के गुरु एवं पत्रकारिता के आयाम को चरम पर ले जाने वाले दिनेश सोनवानिया जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से एक निजी होटल पर मनाया गया। जिसमे कई पत्रकार साथी सम्मिलित हुए।
यूं कहें कि पत्रकारिता के भीष्मपितामह धार के सभी पत्रकारों के चहेते हर दिल में राज करने वाले दिनेश सोनवानिया जी जो की धार न्यूज़ के एडिटर इन चीफ़ के नाम से फेमस है, जो युवा एवं जवान पत्रकार के रूप में भी जाने जाते हैं।
पत्रकारों के हर दिल अजीज दिनेश सोनवानिया जी का जन्मदिन धार जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल पर मनाया गया। वहां पर धार जिले के कई वरिष्ठ पत्रकारों सहित उनके चाहने वाले पत्रकार सम्मिलित हुए, उन पत्रकारों के बीच में दिनेश जी ने अपना जन्मदिन मनाया और सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन