धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना डही पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध बडी कार्यवाही।
धार। पुलिस थाना डही ने ग्राम जामदा के रहने वाले आरोपी कैलाश निंगवाल के खेत से 140 नग अवैध गाँजे के पौधे कुल वजनी 88.300 किलोग्राम कुल मश्रुका कीमती 8 लाख रूपये का जप्त। आरोपी ने अपने खेत में कपास की फसलो के बीच लगा रखे थे अवैध गांजे के पौधे।
आज दिनांक 21.09.2023 को थाना प्रभारी डही उनि प्रकाश सरोदे को जरिये मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम जामदा के रहने वाले कैलाश भीलाला ने अपने खेत में कपास की फसलों के बीच अवैध गांजे के पौधे लगा रखे है। सूचना पर से एसडीओ(पी) कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस थाना डही की टीम द्वारा ग्राम जामदा में दबिश देकर आरोपी कैलाश पिता रायसिंह निंगवाल जाति भीलाला उम्र 36 वर्ष निवासी जामदा उकलापुरा के कपास के खेत में लगे अवैध गाँजे के 140 नग पौधे (कुल मात्रा 88.300 किलोग्राम) कीमती 8 लाख रूपये को विधिवत जप्त किया एवं आरोपी कैलाश के विरूद्ध थाना डही में अपराध क्रमांक 185/2023 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डही उनि प्रकाश सरोदे, सउनि रामसिहं सोलंकी, सउनि सुखदेव अलावे, प्रआर 822 राकेश डावर, प्रआर 602 भारतसिहं केनश, प्र आर 438 इन्द्रदेव, आर. 479 लक्ष्मण का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई।
और भी खबरें (More News)
12 बजे तक कौन आगे कौन पीछे क्या हाल है विधायकों के जाने
11 बजे तक के रुझान क्या हाल हे विधायकों के जाने
धार की सातों विधानसभाओं के रुझान