madhyabharatlive.com

Sach Ke Sath

24 घंटे में 9 आरोपी सहित 13 अवैध देशी कट्टे जब्त

24 घंटे में आर्म्स के 9 प्रकरणों में कुल 13 अवैध देशी कट्टे मय हथियार निर्माण की फैक्ट्री केसाथ जप्त करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

धार। थाना कुक्षी पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से कुल 5 देशी 12 बोर के कट्टे व हथियार बनाने के उपकरण सहित कुल मश्रुका कीमती 51,500/- रु. को जप्त किया।

धार जिलें में अवैध फायर आर्म्स के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना कुक्षी पुलिस के अलावा थाना सरदारपुर ने दो, एवं थाना सेक्टर-1, मनावर, धामनोद, धरमपुरी, टांडा, सागोर सभी ने एक-एक कुल मिलाकर 9 प्रकरण बनाए साथ ही 9 आरोपियों के कब्जे से कुल 13 अवैध देशी कट्टे जब्त किए।

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (देहात) राकेश गुप्ता के कुशल निर्देशन में माफिया अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह ने अवैध आग्नेय अस्त्र, हथियार निर्माण एवं बिक्री को जड़ से नष्ट करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के कुशल मार्गदर्शन में जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार, आर्म्स निर्माण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता एवं थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में थाना कुक्षी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नरीमन पाईंट कुक्षी से 1 व्यक्ति भय्यु उर्फ भारत पिता अन्या भीडे को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसकी तलाशी लेते उसके पास से 03 नग अवैध देशी 12 बोर के कट्टे मिले। पूछताछ में उसने स्वयं अवैध हथियार निर्माण करने की बात कबूली।

थाना कुक्षी टीम द्वारा आरोपी भय्यु की निशादेही पर उसके घर से 2 नग देशी 12 बोर के कट्टे व हथियार बनाने के उपकरण- लोहे के हत्थे वाली हथौडी, छैनी, लोहे की कानस, आरी व आरी का पत्ता, 02 लोहे के गोल पाईप के टुकडे फायर आर्म्स की नाल बनाने हेतु, सण्डासी, लोहे के पतरे का टुकडा आदि को जप्त किया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उसके खिलाफ थाना कुक्षी में अपराध क्रमांक 654/2023 धारा- 25 (1)(a), 25(1-AA) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम—

1. भय्यु उर्फ भारत पिता अन्या भीडे उम्र 30 साल निवासी ग्राम जुगतलाई थाना कुक्षी जिला धार (मध्यप्रदेश)

जप्त मश्रुका विवरण—

1. 5 देशी 12 बोर के कट्टे कीमती 50,000/- रु. कुल मश्रुका कीमती 51,500/- रुपये

2. हथियार बनाने के उपकरण- लोहे के हत्थे वाली हथौडी, छैनी, लोहे की कानस, आरी व आरी का पत्ता, 2 लोहे के गोल पाईप के टुकडे फायर आर्म्स की नाल बनाने हेतु, सण्डासी, लोहे के पतरे का टुकडा आदि।

थाना कुक्षी की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, उनि संतोष पाटीदार, उनि विजय वास्कले, उनि अभिषेक जाधव, उनि जितेन्द्र बघेल, सउनि निलेश मालवीय, सउनि विमल त्रिपाठी, प्रआऱ 88 आमिर, प्रआर 825 प्रमोद, प्रआर 366 चंदरसिंह, प्रआर 247 प्रदीप, आर. 134 संदीप, आर.899 जितेन्द्र कुशवाह, आर.687 गंगाराम का विशेष योगदान रहा है।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love
%d bloggers like this: