01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

इंदौर। (प्रदेश एक्सप्रेस) दिलजीत के शो में विधायक गोलू शुक्ला के बेटों ने जमकर किया हंगामा, विधायक शुक्ला ख़ुद इस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों को चेतावनी दे चुके थे।

इंदौर क्षेत्र क्रमांक 3 से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला और अंजनेश शुक्ला का नाम एक बार फिर चर्चाओं में आया है। रुद्राक्ष का साथ उनके ही बड़े भाई अंजनेश शुक्ला ने दिया है।

यह हंगामा हुआ है विश्व प्रसिद्ध कलाकार दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी के इंदौर शो पर। उल्लेखनीय है कि विधायक गोलू शुक्ला इस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों को चेतावनी दे चुके थे कि शराब ना परोसी जाए और संस्कृति के खिलाफ काम हुआ तो ठीक नहीं होगा। उधर वह खुद अपने बेटों को ही नहीं संभाल पाए। साथ ही शहर के कई वीवीआईपी खुद या उनका परिवार आयोजन में खास लाउंज में मौजूद था। फिर सवाल उठता है कि यह नेतागिरी और बयानबाजी क्या केवल पास, टिकट पाने के लिए था, जो हमेशा से होता आया है।

इस तरह हुआ पूरा हंगामा —

दिलजीत के शो पर रुद्राक्ष और अंजनेश दोनों ही स्टेज के पीछे पहुंच गए। दोनों ने दबाव बनाया कि दिलजीत के साथ फोटो खिंचवाना है। इसके लिए हर तरह का रुतबा पैसों का और पावर का दिखाया गया। यह हंगामा आधे घंटे तक चला। लेकिन सिक्यूरिटी ने उन्हें वहां जाने नहीं दिया गया। दिलजीत ने फोटो खिंचवाने से साफ मना कर दिया। आखिर में उन्हें आगे स्टेज के पास ही खड़ा होकर कार्यक्रम देखने दिया गया। इस मौके पर डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने व्यवस्था को संभालते हुए हंगामे को रोका।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी