18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Modi's election speech focused on reservation and Congress' Muslim appeasement

Modi's election speech focused on reservation and Congress' Muslim appeasement

आरक्षण और कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण पर केंद्रित रहा मोदी का चुनावी भाषण

धार में मोदी की दहाड़ —
जब तक मोदी जिंदा है नकली सेक्युलरिज्म के नाम पर देश को बांटने नहीं देगा। 

धार की सभा में मोदी बोले-एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस। 

कांग्रेस को लिया आड़े हाथ कहा 400 सीट चाहिए ताकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन राम मंदिर और धारा 370 पर ताला ना डाल सके।

आरक्षण, कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण और गरीब विकास की योजनाओं पर केंद्रित रहा मोदी का चुनावी भाषण।

धार।  (कपिल पारीख) आरक्षण विरोधी तो कांग्रेस है जो मुस्लिम तुष्टिकरण और नकली सेक्युलरिज्म के नाम पर देश को बाटना चाहती है। आजादी मिलने के बाद 1947 में कांग्रेस ने देश को दो टुकड़ों में बांट दिया। मैं इस मंच से संदेश देना चाहता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है नकली सेक्युलरिज्म के नाम पर देश को बटने नहीं देगा। मैं गरीब का बेटा हूं और देश के हर गरीब की गारंटी हूं। कांग्रेस और इंडी गठबंधन एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है।

Modi's election speech focused on reservation and Congress' Muslim appeasement
Modi’s election speech focused on reservation and Congress’ Muslim appeasement

यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार मैं भाजपा के पक्ष में विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कही। नरेंद्र मोदी ने लगभग 30 मिनट तक अपने सधे हुए भाषण में अपने पिछले कार्यकाल के मुख्य अंशो को जनता के बीच में रखा। मोदी ने कहा हमने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया हर घर में शौचालय बनवाए। हमने करोड़ों लोगों को उनके सपनों का आशियाना दिया। महिला आरक्षण हमने लागू किया। अभी और बड़े काम करना है जिसके लिए आपका आशीर्वाद हमें चाहिए।

कांग्रेस धर्म विरोधी राम मंदिर और महाकाल लोक का किया विरोध —

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सदैव धर्म विरोधी रही है। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मे अड़ंगा डाला और विरोध किया। उज्जैन में बाबा महाकाल के महाकाल लोक का भी कांग्रेस ने विरोध किया। कांग्रेस पूरी तरह समाप्ति की कगार पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ऐसे दिन आ गए हैं कि लालू यादव जैसे सजा काट रहे लोगों को अपने मंच पर स्थान दे रही है।

देश की जनता से 400 सीटों पर विजय का मांगा आशीर्वाद —

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर विजय का आशीर्वाद चाहिए। ताकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन संविधान और देश को टुकड़ों में बाट ना सके, जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से ना हटे, अयोध्या में भगवान राम के मंदिर पर ताला ना डले, गरीब कल्याण की योजना पर कोई प्रहार न कर सके, देश के महत्वपूर्ण स्थान और आयरलैंडों को कोई दूसरे देशों को गिफ्ट में ना दे सके और बाबा साहब के संविधान पर कोई आंच ना आ सके। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी और बड़े काम करने हैं इसलिए 400 पार का आशीर्वाद जरूरी है।

Modi's election speech focused on reservation and Congress' Muslim appeasement
Modi’s election speech focused on reservation and Congress’ Muslim appeasement

धार की भोजशाला, बाग गुफाए और मांडू के जहाज महल का जिक्र —

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान धार की भोजशाला, बाग की गुफाएं और मांडू के ऐतिहासिक जहाज महल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश की धरोहरों का संरक्षण हमारी सरकार बखूबी कर रही है। इन सभी स्थानों पर सरकार सुविधाओं का विस्तार कर रही है। नरेंद्र मोदी के भाषण में इन तीनों स्थानों का जिक्र होने के बाद यहां आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर विकास की योजनाएं बनेगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के संबोधन में —

लगभग आधे घंटे से भी ज्यादा तक धार की जनता को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया। लगभग 12:50 पर धार से इंदौर की ओर रवाना हुए।

प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर रहे हमलावर कहा महलों और ऐसी में बैठकर राजनीति करने वाले क्या जाने गरीबों का दर्द।

मोदी बोले बिना गारंटी के मुद्रा योजना के तहत 20 लाख करोड़ और फुटपाथ और ठेले संचालकों को 11 हजार करोड़ का दिया लोन।

प्रधानमंत्री ने कहा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जीवन हुआ आसान टेक्सटाइल पार्क और पीथमपुर में आने वाले नए उद्योगो से बढ़ेगा रोजगार। 

मतदान का संदेश- मोदी बोले लोकतंत्र के उत्सव में सहभागिता करें मैं भी सुबह वोट डालकर आपके बीच आया हूं।

Modi's election speech focused on reservation and Congress' Muslim appeasement
Modi’s election speech focused on reservation and Congress’ Muslim appeasement

मेरे सामने बैठी महिलाएं परंपरागत सुंदर वस्त्र पहन कर आई है। मुझे मीडिया खूब पब्लिसिटी देती है। इन महिलाओं ने चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव बना दिया है। उनकी और भी ध्यान दें।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.