05/10/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The third absconding ASI killer and prize-winning accused arrested in Shahdol

The third absconding ASI killer and prize-winning accused arrested in Shahdol

रेत माफियाओं का कहर, ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

शहडोल में रेत माफियाओं का कहर, ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, कुछ दिन पहले पटवारी को उतारा था मौत के घाट। 

शहडोल में एएसआइ का फरार तीसरा हत्‍यारा इनामी आरोपित गिरफ्तार।

शहडोल। जिले में रेत माफियाओं ने पटवारी के बाद अब एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज वारदात ब्योहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली हेलीपैड के पास है। जिसमें ब्योहारी थाने में पदस्थ सहायक उनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद बागरी के ऊपर चालक ने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना में एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई बागरी दो अन्य पुलिसकर्मी के साथ एक फरार वारंटी को पकड़ने जा रहे थे। रास्ते में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली हेलीपैड के पास अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद वाहन से उतरकर सहायक उप निरीक्षक बागरी ने ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन, चालक ने भागने के प्रयास में एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया। मृतक पुलिसकर्मी के साथी सहकर्मी एएसआई गया प्रसाद कनौजिया और आरक्षक संजय ने मामले की जानकारी थाने और वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जब तक थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा एएसआई महेंद्र की मौत हो चुकी थी। 

एएसआई बागरी
एएसआई बागरी

घटना की जानकारी लगने के बाद देर रात शहडोल एडीजीपी डीसी सागर, पुलिस कप्तान और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे गए थे। वारदात में शामिल फरार ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था। मृतक एएसआई के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी करीब 14 साल ही है। एएसआई मूल रूप से मप्र के सतना जिले के रहने वाले थे।

बता दें कि कुछ महीने पहले उक्त क्षेत्र में ही रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने पटवारी का एक दल पहुंचा था। इस दौरान रेत माफियाओं ने पटवारी को मौत के घाट उतार दिया था। दो दिन पहले रेत माफियाओं ने इसी क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम पर भी हमला किया और फिर रेत से भरे ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए थे। 

एएसआइ का फरार तीसरा हत्‍यारा इनामी आरोपित गिरफ्तार।

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सहायक उप निरीक्षक पुलिस के ह्त्या मामले में तीसरे फरार आरोपित सुरेन्द्र सिंह बघेल को रविवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं रेत माफिया से गठजोड़ की बात सामने आने के बाद थाना प्रभारी ब्यौहारी मुन्नालाल रहंगडाले को पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है।

थाना प्रभारी ब्यौहारी मुन्नालाल रहंगडाले
थाना प्रभारी ब्यौहारी मुन्नालाल रहंगडाले।

चार माह पहले पटवारी की हत्‍या के बाद कड़े कदम क्यों नहीं उठाए !!

किसी बड़े अपराध के बाद इस तरह की कार्रवाई अधिकारी तत्काल करते हैं। क्षेत्र के थाना प्रभारी को कुछ समय के लिए लाइन हाजिर कर दिया जाता हो। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि ज़ब चार माह पहले रेत माफिया द्वारा पटवारी की ह्त्या की गई थी तो उसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने इस काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम क्यों नहीं उठाए।

पुलिस और प्रशासन की सांठगांठ के साथ सत्ताधारी दल के नेता भी शामिल —

अवैध रेत के कारोबार में जहां पुलिस और प्रशासन की सांठगांठ होती है वहीं सत्ताधारी दल के नेता भी शामिल हैं। यही वजह है यही वजह है की ब्‍यौहारी क्षेत्र में लगातार तीन बड़ी घटनाएं हुईं इसके बावजूद भी क्षेत्रीय विधायक व कोई भी सत्ताधारी दल का नेता रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठाने सामने नहीं आया। समय-समय पर पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी रेत के अवैध कारोबार की जानकारी दी जाती है लेकिन यह कार्रवाई तभी करते हैं। जब कोई घटना होती है। बाकी समय सब कुछ सांठगांठ से चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर बोले- रेत माफिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। 

ASI की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने कहा है कि अब रेत माफिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। ठेका कंपनी भी अवैध तरीके से रेत निकाल रही है। ठेका कंपनी के साथ भी कई माफिया जुड़े हुए हैं जिसके कारण यह कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। खासकर ब्‍यौहारी क्षेत्र में तो हमेशा से रेत का अवैध कारोबार चलते आ रहा है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.