10/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

सभी प्रकार के वाहनों, हाथ ठेले का आवागमन पूर्ण से रूप से प्रतिबंध रहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धारा आगमन पर हर शहर की यातायात व्यवस्था निम्न अनुसार रहेगी।

धार। दिनांक 7 मई 2024 को प्रस्तावित व्ही.व्ही.आई.पी. भ्रमण के दौरान शहर की यातायात को परिवर्तित किया गया है।

सामान्य यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग / डायवर्सन प्लान माननीय प्रधानमंत्री महोदय के जिला धार आगमन पर किया गया है।

डायवर्जन —

शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। भारी वाहनों को रतलाम नाका , जेतपुरा फाटा, राजनंदनी तिराहा, तिरला फाटा एवं धरावरा फाटा से डायवर्ट किया जायेगा ।

डी.आर.पी. लाईन हेलीपेड से लेकर पी.जी. कालेज (कार्यक्रम स्थल) तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध (नो व्हीकल जोन) रहेगा।

धामनोद, नालछा, धरमपुरी की ओर से आने वाली यात्री बसें एवं चार पहिया वाहन प्रातः 11.00 बजे तक श्याम ढाबा होते हुए घोडा चौपाटी जा सकेगी। 11 बजे बाद समस्त वाहनो को धरावरा फाटा से डायवर्ट किया जायेगा जो —

धरावरा फाटा =>जेतपुरा =>सोनू रेस्टोरेंट =>घोडा चौपाटी =>मोदी पेट्रोल पंप => सेहता हॉस्पीटल होते होते हुए धार बस स्टेण्ड एवं शहर में जा सकेंगे।

शहर से कार्यक्रम स्थल जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन प्रात: 11.00 बजे तक घोड़ा चौपाटी – त्रिमुर्ति – इंदौर नाका से डाईट परिसर पार्किंग स्थल पर जा सकेंगे। धार शहर से कार्यक्रम स्थल जाने वाले वाहनों को घोड़ा चौपाटी से डायवर्ट किया जायेगा। ऐसे वाहन नौगांव झण्डा चौपाटी => पुराना आर.टी.ओ. कार्यालय =>एस.पी. ऑफिस => कलेक्ट्रेट => सिल्वरहील => प्रकाश नगर => बृह्माकुंडी से कार्यक्रम स्थल पहुच सकेंगे।

इंदौर की ओर से धार शहर में आने वाली यात्री बसें एवं चार पहिया वाहन जेतपुरा से सोनू रेस्टोरेंट=> घोडा चौपाटी =>मोदी पेट्रोल पंप => सेहता हॉस्पीटल होते होते हुए धार बस स्टेण्ड एवं शहर में जा सकेगें।

कार्यक्रम स्थल पहुचने के लिये रूट एवं पार्किंग व्यवस्था —

शहर की ओर से कार्यक्रम स्थल जाने वाले विशेष पासधारी चार पहीयां वाहनो के लिये पार्किंग पी.जी. कालेज समीप आडीटोरियम परिसर में रहेगी।

इंदौर की ओर से आनें वाले विशेष पासधारी चार पहिया वाहन (VIP वाहन) के लिये पार्किंग ऐसार पंप एवं घाट वाला ट्रेडर्स के पास भूखण्ड पर रहेगी।

इंदौर, पीथमपुर की ओर से आने वाली बसे उटावद => जेतपुरा फाटा => चौपाल सागर => तेजाजी मंदिर => लक्ष्मी गौशाला गेट (रुद्राक्ष होटल के सामने) => लक्ष्मी गौशाला के पास बडा खेत पार्किंग पर रहेगी।

सरदारपुर, तिरला एवं बदनावर कि तरफ से आने वाली बसें एवं वाहन नौगाव थाने के पास नवीन वैकल्पिक मार्ग से सीधे पॉलीटेक्निक परिसर के पास पार्किंग स्थल में पहुच सकेगी।

घोड़ा चौपाटी से इंदैर नाका एवं श्याम ढाबे से घोड़ा चौपाटी तक किसी भी प्रकार के वाहनो, हाथ ठेलो का आवागमन पूर्ण रूप से पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.