01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। श्री गौड ब्राह्मण महासभा द्वारा समाज गार्डन महालक्ष्मी परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में कई चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।

कार्यक्रम संयोजक अमित मंडलोई ने बताया कि आयोजन की शुरुआत भगवती मां सरस्वती और भगवान श्री गणेश के पूजन से पं अरूण शुक्ल द्वारा करवाई गई। आयोजन में कोई मंचीय व्यवस्था नहीं थी जिसकी समाजजनों ने सराहना की।

Patients' pulse was checked in the camp, many doctors provided services

आयोजन में बीएचएमएच, सीसीएमआर, सीसीएमटी, सीजीओ, मास्टर होम्योपैथी रिपेटरी, थेराप्स डॉ चंचल मकवाना, बीएचएमएस, सीसीएमआर, सीसीएमटी, सीजीओ, मास्टर होम्योपैथी रिपेटरी, थेराप्स, स्किन और गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष मकवाना, श्री धारेश्वर अस्पताल की चिकित्सक डॉ सोनाली सुनेर, डॉ.  शेखर पटेल, मौखिक कैंसर विशेषज्ञ, कॉस्मेटिक दंत सर्जन डॉ मनीष सिंह, डॉ अतुल चतुर्वेदी, नेत्र चिकित्सक डॉ संचयिका ठाकुर ने परीक्षण कर दवाईयों का निशुल्क वितरण किया।

Patients' pulse was checked in the camp, many doctors provided services

न्यूट्रिशियन नेहा मकवाना ने निशुल्क बीएमआई टेस्ट कर फिट रहने के तरीके बताए। उन्होंने समाजजनों को डाईट प्लान भी दिया। डॉ मनीषसिंह ने टूथपेस्ट का वितरण किया। समाजसेवी दीपक रावत ने स्वास्थ्य बीमे के लाभ बताए।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी