madhyabharatlive

Sach Ke Sath

गोवंश भरकर ले जा रहे वाहनों पर पुलिस की कार्यवाही

पुलिस द्वारा गौ वंश से भरी 2 पिकअप कार्यवाही वाहन सहित गोवंश जप्त।

धार। गोवंश तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था, आज पुलिस थाना डही द्वारा मुखबिर सूचना पर राजगढ़ तरफ से गोवंश भरकर ला रही पिकअप क्रमांक एमपी 09 जी ई 6043 के चालक बिलाम पिता अमर सिंह भिड़े निवासी बड़ी बाबली पटेल पुरा को पकड़ा गया।

उक्त वाहन में सात गाय के बछड़े (केडे) निर्दयता पूर्वक ठूसठूस कर भरे हुए मिले।

कुछ ही देर बाद पिकअप क्रमांक एमपी 09 जीएफ 4881 के चालक देवी सिंह पिता चमारिया जमरा निवासी बड़ी बाबली को रोका उसके वाहन में 4 केडे निर्दयता पूर्वक ठोस ठोस कर भरे मिले गोवंश के बारे में पूछताछ करते कुलवट नर्मदा नदी के रास्ते महाराष्ट्र बूचड़खाने ले जाना बताया गया।

उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 11(घ), 4,6,9 गोवंश प्रतिषेध अधिनियम का पाए जाने से मौके पर दोनों वाहन जप्त कर कार्रवाई की गई।

Spread the love