मुस्लिम जमात के सदर ने तलाकशुदा महिला से की गंदी डिमांड, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।
बड़वानी। सेंधवा में मुस्लिम जमात के सदर के खिलाफ तलाकशुदा महिला की शिकायत पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का मामला दर्ज हुआ है। सदर ने महिला को पैसे देने के एवज में अवांछनीय मांग की थी।
सेंधवा एसडीओपी अजय वाघमारे के अनुसार, निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका की शिकायत पर मुस्लिम जमात के सदर सलीम शेख के विरुद्ध छेड़छाड़, धमकी देने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
रुपयों की जरूरत थी —
एफआईआर के मुताबिक तलाकशुदा महिला दो बच्चों के साथ रहती है और उसे रुपयों की जरूरत थी। उसने करीब एक महीने पहले सदर से निवेदन किया कि उसे जरूरतमंदों के लिए जमा राशि में से पैसा दिया जाए।
छेड़छाड़ करने लगा —
इस पर सदर ने बोला था कि वह राशि का इंतजाम करवा देगा। उसके बुलाने पर जब वह बेटे के साथ सदर के घर पहुंची तो उसने छेड़छाड़ की और अवांछनीय मांग की। इस पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सेंधवा शहर टीआई बलजीतसिंह बिसेन के अनुसार, सदर ने भी पूर्व में महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत का आवेदन दिया था। बाद में जब सदर व महिला को जांच के लिए बुलाया गया तो छेड़खानी व अन्य तथ्य सामने आए। जांच के बाद सदर के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना