भारत की जीत के बाद 3 घंटे तक महू में मचा उत्पात… अब बलवा, मारपीट, आगजनी, तोड़फोड़ के 4 केस दर्ज, 13 गिरफ्तार।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते समय मध्य प्रदेश के महू में बवाल मचा था। कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आई थी कि भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। रविवार रात की घटना के बाद अब शहर में शांति है। हालांकि भारी पुलिस बल तैनात है। आरोपियों की पहचान कर एक्शन लिया जा रहा है।
महू/इंदौर। डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में रविवार रात भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद निकले जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के कारण तीन घंटे तक अराजक स्थिति बनी रही। पुलिस ने चार प्रकरण दर्ज किए हैं।
इसमें बलवा, मारपीट, आगजनी, तोड़फोड़ की धाराओं के तहत करीब 40 नामजद व अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
छावनी में तब्दील हुआ महू —
300 से अधिक पुलिस बल हथियारों के साथ तैनात कर महू को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही छह ड्रोन के माध्यम से सभी क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है। घटना में 13 लोगों के घायल होने की जानकारी है।
उपद्रव में 11 बाइक, दो ऑटो रिक्शा, एक कार और एक दुकान जलाई गई। सोमवार दिन भर शांति बनी रही, लेकिन रात रात 11.45 बजे प्रताप बाल मंदिर के पास स्थित चौपाटी पर तीन हाथ ठेलों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।
देशद्रोही हरकत सहन नहीं करेंगे : उषा ठाकुर —
विधायक उषा ठाकुर ने बयान दिया कि यदि वीडियो में उपद्रव करने वाले चिह्नित हो रहे हैं, तो मुख्यमंत्री से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के लिए निवेदन करेंगे। कहीं से भी कोई सिर उठा तो कठोर सबक सिखाएंगे। कोई देशद्रोही हरकत सहन नहीं की जाएगी।
कुछ लोगों पर रासुका की कार्रवाई करेंगे : कलेक्टर —
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थिति को संभाला और प्रशासन की टीम भी पहुंची। 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। कुछ लोगों पर रासुका की भी कार्रवाई भी करेंगे। कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
बिना अनुमति जुलूस निकाला: शहर काजी —
शहर काजी मोहम्मद जाबिर ने कहा शासन-प्रशासन की मौजूदगी में पहले यह तय हुआ था कि जामा मस्जिद के सामने से कोई जुलूस नहीं निकलेगा। रात को निकले जुलूस की कोई अनुमति नहीं थी। वह उपद्रवियों की भीड़ थी, जो भारत की जीत के नाम पर मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर नारे लगा रहे थे।
साभार – नईदुनिया।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
पहली बार एक साथ 200 वकीलों पर FIR दर्ज, मामला मारपीट का
होली की स्पेशल ड्यूटी कर रहे टीआई की हार्ट अटैक से मौत
माहौल को देखते हुए पुलिस ड्रोन से कर रही निगरानी, 1500 अतिरिक्त जवान तैनात