29/04/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Amidst the hustle and bustle of Rangpanchami, a crowd of lakhs of people gave way to the ambulance.

Amidst the hustle and bustle of Rangpanchami, a crowd of lakhs of people gave way to the ambulance.

रंगपंचमी की गेर के बीच लाखो लोगो की भीड़ ने एंबुलेंस को दिया रास्ता

रंगपंचमी की गेर के बीच भी इंदौर वाशियों ने दिखाई इंसानियत, एंबुलेंस को दिया रास्ता। 

इंदौर। शहर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शनिवार को रंगपंचमी की धूम रही। लाखों की संख्या में लोग शहर के हृदयस्थल राजवाड़ा पर रंगों से सराबोर हो रहे थे। फाग यात्रा व गेर निकल रही थी, रंगों के गुबार उड़ रहे थे तो वहीं पानी की बौछारें चल रही थी।

Amidst the hustle and bustle of Rangpanchami, a crowd of lakhs of people gave way to the ambulance.

इस मस्ती भरे माहौल के बावजूद शहरवासियों ने इंसानियत दिखाईउन्होंने राजवाड़ा से गुजर रही एक एंबुलेंस को देख भीड़ ने तुरंत कारिडोर बनाया और उसे वहां से निकाल दिया।

Amidst the hustle and bustle of Rangpanchami, a crowd of lakhs of people gave way to the ambulance.

आपको बता दे की राजवाड़ा पर शनिवार को रंगपंचमी की गेर में लाखों की भीड़ रंगों की बौछार और गीत-संगीत पर झूम रही थी। तभी दोपहर 1.42 बजे वहां से एक एंबुलेंस का निकलना हुआ, लेकिन भीड़ ने एंबुलेंस को तुरंत रास्ता दिया। इस एंबुलेंस में एक 18 वर्षीय युवती थी, जिसे राजवाड़ा पर ही अचानक उल्टी आने के बाद चक्कर आ गए। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे।

Amidst the hustle and bustle of Rangpanchami, a crowd of lakhs of people gave way to the ambulance.

बताया जा रहा है की अब युवती बिल्कुल स्वस्थ है, जिसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के काफिले में भी एक एंबुलेंस 2.06 बजे पहुंची, जिसे भी गेर में शामिल लोगों ने रास्ता दिया।

Amidst the hustle and bustle of Rangpanchami, a crowd of lakhs of people gave way to the ambulance.

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love