पवित्र माह रमजान प्रारंभ, रंगों का त्यौहार चलेगा संग-संग प्रेम अमन का रंग बरसता रहे देश में।
आलोट। मुस्लिम त्यौहार पवित्र माह माहे रमजान बोहरा समाज का पहला रोज़ा 10 मार्च से प्रारंभ होगा। इबादत में रहेंगे लिन बोहरा समाज के बाशिंदे, वहीं मुस्लिम 11 या 12 मार्च से प्रारंभ करेंगे रोजा नमाज।
उक्त माह में पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर कुरान मजीद उतारे इस महीने में नमाज पढ़ने रोजे रखना कुरान मजीद पढ़ना दीन दुखियों की मदद करना झूठ ना बोलना गुनाहों से बचाना बहुत कुछ सीखाता है जो आप अपनी जिंदगी में हमेशा के लिए उतारे। 15 रोजे के दिन 24 मार्च से फागुन होली का त्योहार रंगों की बरसात शिकवे गिले दूर करने का त्यौहार प्रारंभ होगा जो पंचमी तेरस ईद के दो रोज पूर्व तक चलेगा।
जहां वर्तमान की हालत आने वाले समय में लोकसभा चुनाव अन करीब हैं। सारे शिकवे गिले भूल कर हर त्यौहार भाईचारे से मनाएं। अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहे प्रशासन का सहयोग करें देश दुनिया में अमन चैन बना रहा है। उक्त बात राष्ट्रीय सद्भावना ग्रुप मानव सेवा एन जी ओ मध्य प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मुर्तजा ईज्जी पत्रकार ने कही।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?