madhyabharatlive

Sach Ke Sath

सायबर सेल व पुलिस टीम ने ब्राउन शुगर के साथ तीन को किया गिरफ्तार

धार। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

सायबर सेल व थाना नौगांव पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियो को पल्सर मोटरसायकल से अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा।

टीम द्वारा तीनो आरोपियो के कब्ज से 7.60 ग्राम अवैध स्मैक/ ब्राउन शुगर कीमती 15,000/- रुपये, 02 मोबाईल कीमती 11,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल कीमती 60,000/- रुपये कुल मश्रुका कीमती 86,000/- रु. का जप्त किया।

विगत कई दिनों से धार शहर व आसपास के क्षेत्र में नशे के सौदागारो द्वारा नशें का व्यापार कर युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकलने के संबध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा नशे के व्यापार में लिप्‍त सभी तस्करों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पकडने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में जिले के समस्त एस.डो.ओ.पी./न.पु.अ, थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में कल दिनांक 07.03.2024 को सायबर सेल टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि मोहन सिसोदिया निवासी संजय कालोनी व उसके दोस्त शुभम निवासी ब्रम्हाकुंडी व तुषार निवासी बालाजी नगर तीनो काले रंग की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 11 NJ 9391 में ब्राऊन शुगर/स्मैक छुपाकर रतलाम तरफ से तोरनोद टोलनाका होते हुए धार तरफ ला रहे है।

सायबर सेल प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया एवं नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले के नेतृत्व में सायबर ब्रांच धार व थाना नौगांव पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए तोरनोद टोलनाके के आगे धार रतलाम रोड के पास 03 संदेहियो को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसकी तलाश लेते उसके पास से 7.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन शुगर) मिली। जिस पर से तीनो आरोपियो के विरूद्ध थाना नौगांव में अपराध क्रमांक 94/24 धारा 8, 21, 29, स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधि. 1985 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम- पता —

1. मोहन पिता बनेसिंह सिसौदिया जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी संजय कालोनी थाना नौगांव जिला धार।
2. परवेश उर्फ शुभम पिता अशोक मोड जाति बंजारा उम्र 19 साल निवासी बम्हाकुण्डी थाना नौगांव जिला धार।
3. तुषार पिता नरेन्द्र घटिया जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी 34 बटालियन धार थाना कोतवाली जिला धार।

जप्त मश्रुका —

7.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक/ब्राउन शुगर कीमती 15,000/- रु

कुल मश्रुका कीमती 86,000/- रुपये

02 मोबाईल कीमती 11,000/- रुपये।

काले रंग की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 11 NJ 9391

सराहनीय कार्य:- नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले, थाना नौगांव इंचार्ज उनि बी.पी. तिवारी, उनि नरपत जमरा, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेश सिंह चौहान, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. बलराम भंवर, आर. अनिलसिंह बिसी, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. राहुल जायसवाल, आर. शुभम शर्मा, आर. अंकित सिंह रघुवंशी, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. रोहित नरगावे, आर. तरुण सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.