पवित्र माह रमजान प्रारंभ, रंगों का त्यौहार चलेगा संग-संग प्रेम अमन का रंग बरसता रहे देश में।
आलोट। मुस्लिम त्यौहार पवित्र माह माहे रमजान बोहरा समाज का पहला रोज़ा 10 मार्च से प्रारंभ होगा। इबादत में रहेंगे लिन बोहरा समाज के बाशिंदे, वहीं मुस्लिम 11 या 12 मार्च से प्रारंभ करेंगे रोजा नमाज।
उक्त माह में पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर कुरान मजीद उतारे इस महीने में नमाज पढ़ने रोजे रखना कुरान मजीद पढ़ना दीन दुखियों की मदद करना झूठ ना बोलना गुनाहों से बचाना बहुत कुछ सीखाता है जो आप अपनी जिंदगी में हमेशा के लिए उतारे। 15 रोजे के दिन 24 मार्च से फागुन होली का त्योहार रंगों की बरसात शिकवे गिले दूर करने का त्यौहार प्रारंभ होगा जो पंचमी तेरस ईद के दो रोज पूर्व तक चलेगा।
जहां वर्तमान की हालत आने वाले समय में लोकसभा चुनाव अन करीब हैं। सारे शिकवे गिले भूल कर हर त्यौहार भाईचारे से मनाएं। अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहे प्रशासन का सहयोग करें देश दुनिया में अमन चैन बना रहा है। उक्त बात राष्ट्रीय सद्भावना ग्रुप मानव सेवा एन जी ओ मध्य प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मुर्तजा ईज्जी पत्रकार ने कही।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस की गिरफ्त
जल्द ही मुआयने के बाद मिलेगा किसानों को मुआवजा
यह दिन रात काम करता है, कभी भी सोता नही, इसका प्यार, मोहब्बत एवं शायरी से कोई लेना देना नहीं; रेणु अग्रवाल