madhyabharatlive

Sach Ke Sath

There is chaos in the area due to 6 EVMs being found in the cemetery.

There is chaos in the area due to 6 EVMs being found in the cemetery.

कब्रिस्तान में 6 ईवीएम मिलने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल

ग्वालियर। शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के बाद शुक्रवार रात को पुराने कब्रिस्तान में 6 ईवीएम मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने देर रात अपने एक्स हैंडल से मौके के वीडियो के साथ पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि क्या निर्वाचन आयोग इसका संतोषप्रद जवाब देगा..??

शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्थित पुराने कब्रिस्तान से हमारे जांबाज पार्टी मित्रों ने 6 ईवीएम जब्त की..! ये मशीनें वहां कैसे पहुंची या सरकार कब्रिस्तान जा रही है..?

पार्टी प्रत्याशी कैलाश कुशवाह और पार्टी मित्र कर रहे हैं जद्दोजेहाद, मजबूर और निकम्मे प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं। बताया जाता है कि कब्रिस्तान में मशीनें मिलने की सूचना पर मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और पड़ताल शुरू की कि यह मशीनें यहां कैसे पहुंची।

सीरियल नम्बर मिलान से यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह मशीनें किसी मतदान केंद्र पर उपयोग हुईं थी क्या ? पोहरी विधानसभा क्षेत्र केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री सुरेश राठखेड़ा भाजपा प्रत्याशी हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.