धार। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पूर्व में शराब नीति में संशोधन करते हुए शराब दुकानों से लगे अहातो को बंद कर दिया था। इस बार फिर नई शराब नीति 1 अप्रैल से लागू हो रही है। नई शराब नीति के तहत शराब की बोतलों पर ₹10 से लेकर ₹200 तक की बढ़ोतरी भी हो सकती है। इस बार आबकारी विभाग ने करीब 12000 करोड़ के राजस्व की वसूली का लक्ष्य रखा है।
देसी अहाते फिर होंगे चालू? —
आपको बता दे की मध्य प्रदेश शासन ने अहाते बंद कर दिए थे। उसके बाद शराब प्रेमियों ने इधर-उधर बैठकर पीना, खुली सड़कों पर बैठना प्रारंभ कर दिया था। जिसे सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करने से कदाचार के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। इन सब को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन ने पुनः अहातो को शुरू करने का निर्णय लेना उचित समझा।
सिंडिकेट मामला भी हो सकता है बंद! —
शराब नीति में संशोधन के साथ ही शराब सिंडिकेट को खत्म करने की दिशा में भी कदम उठाते हुए 5 से 10 सप्लायरों से अनुबंध किया जा रहा है। जिससे शराब सिंडिकेट को बंद किया जा सके।
शासन के दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा। अहातो को लेकर जैसा भी निर्देश आएगा उसके अनुरूप संचालन निष्पादित करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। आर के रॉय सहायक आबकारी अधिकारी धार।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
खादी पोशाक की कितनी आभा छाई है, छोटे से इस समावेश में सारी संस्कृति समाई है
भ्रष्टाचार छुपाने के लिए नहीं देते है जानकारी, खरीदी का चल रहा खेल !
विधायक के भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, मोके पर मोत