madhyabharatlive

Sach Ke Sath

थाना कानवन वायरल वीडियो के संबंध में

बदनावर/धार। दिनांक 16.7.2024 को ग्राम नौगामा कानवन में जमीन विवाद में हिस्से बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में आपस में मारपीट की घटना घटित हुई।

घटना में दोनों पक्षों की तरफ से थाना कानवन में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है। एक पक्ष की ओर से फरियादी सद्दाम पिता तेज मोहम्मद जाति नायता निवासी नागोरा द्वारा शाहरुख पिता हुसैन पटेल, तथा हुसैन पिता गाणी मोहम्मद पटेल, फारूक पिता हुसैन मोहम्मद जाति नायता निवासी नौगामा खुर्द के विरुद्ध बीएन एस के तहत अपराध पंजीबद किया गया है।

वहीं दूसरे पक्ष की ओर फरियादी फारुख पिता हुसैन पटेल के द्वारा आरोपी सफी पिता गनी मोहम्मद, साहिल पिता सफी मोहम्मद, जनिता बी पति सुभान मोहम्मद, शहजाद बी पति सफी मोहम्मद एवं सूबान मोहम्मद के विरुद्ध थाना कानून में अपराध पंजीबद कराया गया है।

कानवन थाना पुलिस द्वारा बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त प्रकरण की गंभीरता से विवेचना कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है!

कानवन थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि जमीन को लेकर के दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके तहत दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपी पक्ष के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। राम सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कानवन/बदनावर।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी