10/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

सशक्त युवा, बेहतर कल के नारे के साथ फिर एक बार भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी- जयसूर्या

धार। भारतीय जनता युवा मोर्चा धार ग्रामीण मंडल के तत्वाधान मे नव मतदाता सम्मेलन घाटाबिल्लोद मे आयोजित किया गया। जिसमें युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसूर्या युवा वोटर्स को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवाओं के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एवं अनेकों स्वरोजगार योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका सकारात्मक परिणाम युवाओं ने देखा है।

With the slogan of empowered youth, better tomorrow, BJP will once again form the government with an overwhelming majority - Jayasuriya.

जिसके परिणाम स्वरूप सशक्त युवा, बेहतर कल के नारे के साथ फिर एक बार भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। इस दौरान धार विधानसभा प्रभारी मयंक यादव, जिला उपाध्यक्ष जीवन पटेल, जिला मंत्री जसप्रीत किंग, तरूण सिसोदिया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित जी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान युवाओं में मतदान को लेकर काफी जोश देखा गया।उक्त जानकारी धार विधानसभा मीडिया समन्वयक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने दी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.