12/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

आलीराजपुर। (मुकेश राठौड़) भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष (मक्कु) पोरवाल द्वारा विधानसभा चुनाव में अलीराजपुर एवं जोबट में निम्न कार्यकर्ताओं द्वारा अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ना एवं पार्टी विरुद्ध कार्य करने पर 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया जिन लोगों को निष्कासित किया गया उनके नाम इस प्रकार से है—

(1) माधव सिंह डावर आजाद नगर,

(2) श्री मति निर्मला माधुसिंह डावर नगर पालिका अध्यक्ष आजाद नगर,

(3) वकील सिंह ठकराला पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य

(4)श्रीमती सुरेखा वकील सिंह ठकराला उपाध्यक्ष जिला पंचायत अलीराजपुर

(5)राकेश अग्रवाल विधानसभा संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष

(6)देवेंद्र श्रीवास्तव जिला जिला महामंत्री एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष

(7) दीपक चौहान जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष

(8) रमेश द्वार मंडल अध्यक्ष

(9) यशपाल सिंह ठाकुर (नीलू बाबा) किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष

इन लोगों को पार्टी विरुद्ध कार्य करने पर 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हितेन हिट आनंद प्रवेश संगठन महामंत्री राघवेंद्र गौतम संभाग प्रभारी इंदौर शैलेश दुबे जिला प्रभारी अलीराजपुर को सूचना देकर कार्रवाई संबंधित जानकारी प्रेषित की गई। वहीं कहीं नाम और भी अब सामने आना बाकी है जो एक नगर में जन चर्चा का विषय है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!