बुधवार को देर रात एक ऑडियो वायरल होने से सरपंचों ने दिया निर्वाचन को शिकायती आवेदन।
धरमपुरी/धार। बुधवार को देर शाम एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति विधानसभा के कुछ सरपंचों के नाम लेकर उन्हें अपशब्द कहते हुए उनकी सरकार बनने पर 3 महीने में किसी मामले में फंसा कर सरपंच पद से हटा देने की बात कर रहे हैं। इस मामले के विरोध में गुरुवार को सुबह निर्वाचन कार्यालय धर्मपुरी में दर्जनों सरपंच एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने एक शिकायती आवेदन रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपा।
आवेदन में बताया गया कि उक्त ऑडियो में जो आवाज है वह कांग्रेस के प्रत्याशी व वर्तमान विधायक रहे पांचीलाल मैडॉ की है। जिनके द्वारा फोन पर वर्तमान चुने हुए निर्वाचित सरपंचों को खुली धमकी दी जा रही है। उस ऑडियो में बताया कि मेरा प्रचार नहीं करोगे मेरा काम नहीं करोगे तो मेरी सरकार बन रही है। उन सरपंचों को जांच में फंसा कर हटा दूंगा।
उक्त बातों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उचित कार्यवाही की मांग की, सरपंचों के दल ने बताया कि कोई भी पार्टी का प्रतिनिधि किसी पर दबाव नहीं बन सकता है। लोग बिना दबाव के वोट देने के लिए स्वतंत्र है और जो इस प्रकार के दबाव की राजनीति करता है। हम उसका बहिष्कार करते हैं।
वही निर्वाचन अधिकारी श्रीमान शर्मा से मामले पर कार्रवाई की मांग की गई।
उक्त जानकारी अश्विन जायसवाल द्वारा दी गई।
और भी खबरें (More News)
11 बजे तक के रुझान क्या हाल हे विधायकों के जाने
धार की सातों विधानसभाओं के रुझान
मतगणना के मद्देनजर यह रहेगा धार का ट्रैफिक प्लान