धार। जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 6 अपराधियों को जिला बदर किये जाने के निष्कासन आदेश जारी किये है।
जिला बादल व निष्कासित किए गए अपराधियों के नाम—
सिराज उर्फ सिराजुद्दीन पिता कमरूद्दीन मंसूरी निवासी ग्राम सिलकुंआ थाना कुक्षी जिला धार को एक वर्ष की कालावधि के लिये।
केलाश पिता रतनसिंह मसानिया निवासी मोतीनगर सागौर थाना सागौर जिला धार को 6 माह की कालावधि के लिये।
रोहित पिता भारतसिंह चौहान निवासी बगदून सैक्टर नंबर 3 पीथमपुर थाना पीथमपुर जिला धार एवं
सोमा नायक उर्फ सोमलिया पिता प्रताप नायक निवासी ग्राम निगरानी थाना मनावर जिला धार एवं
जोसेफ पिता नसीर खान निवासी रजा नगर धरमपुरी थाना धरमपुरी जिला धार ओर
पंकज पिता मनीष कालरा निवासी ग्राम इंडोरामा थाना पीथमपुर जिला धार को 3-3 माह की कालावधि के लिए।
सभी अपराधियों को धार जिला एवं उससे लगे सीमावृत्ति जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश जारी किया है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
नहीं कि पुलिस ने मदद, एक छात्रा से छेड़छाड़ का खौफनाक मामला
विकास के क्षेत्र में बनाएंगे मॉडल, सिंहस्थ मेले को लेकर CM का बड़ा ऐलान
बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे स्टील मेटल का वाहन जप्त