काम्बिंग गस्त में पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 36 आरोपी सहित 17 लाख का माल जब्त।
धार। धार पुलिस द्वारा 575 पुलिस बल के साथ कल रात्रि में काम्बिंग गस्त कर 170 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार किया, साथ ही 318 गुंडा, 134 निगरानी व 14 जिलाबदर बदमाशों को चेक कर प्रभावी कार्यवाही की गई।
काम्बिंग गस्त के दौरान स्थाई/गिरफ्तार वारंटियो, आबकारी एक्ट व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में उत्कष्ट कार्य करने पर पुलिस कप्तान द्वारा थाना कुक्षी, थाना मनावर व थाना टांडा पुलिस टीम को 10,000-10,000/- रुपयें नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई।
आपको बता दे की धार जिले में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर कार्यवाही, स्थाई/फरारी वारंटियो व अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु टीम बनाकर “काम्बिंग गस्त” हेतु जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी./न.पु.अ. के साथ-साथ समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस कप्तान द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में धार पुलिस द्वारा 08 राजपत्रित अधिकारियो व 575 पुलिस बल के साथ रात्रि 10:00 बजे से प्रात: 05:00 बजे तक अपने-अपने थाना क्षेत्रो में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे सम्पत्ति संबंधी अपराधो में सजायाब आरोपियो को काम्बिंग गस्त के दौरान चेक किया गया। गस्त चेकिंग के दौरान जिले के कुल 23 थाना क्षेत्रांतर्गत कुल 99 स्थाई व 71 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। वही विभिन्न थानो के कुल 318 गुंडा, 134 हिस्ट्रीशीटर व 14 जिलाबदर बदमाशो को चेक कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक धार द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान स्थाई/गिरफ्तार वारंटियो, आबकारी एक्ट व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में उत्कष्ट कार्य करने पर थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार व थाना प्रभारी टांडा उनि गुलाबसिंह भयडिया व उनकी टीम को 10,000-10,000/- रुपयें नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है।
धार जिलें में विगत 24 घंटे में आबकारी एक्ट के 35 प्रकरणो में कुल 36 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1250.04 बल्क लीटर अवैध देशी/अंग्रेजी शराब कुल कीमती 3,02,380/- रुपये व अवैध शराब परिवहन के दौरान उपयोग किए गए सोनालिका ट्रेक्टर-ट्राली (थाना धामनोद) कीमती 5,00,000/- व बोलेरो पिकप वाहन (थाना डही) कीमती 9,00,000/- रुपये कुल मश्रुका कीमती 17,02,380/- रुपये को जप्त करने में सफलता हासिल की है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
एक साथ 12 स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्यवाही