madhyabharatlive

Sach Ke Sath

तालाब के पास में लुट डकैती की योजना बनाते तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने ग्राम भमोरी तालाब के पास में लुट डकैती करने की योजना बनाते तीन आरोपी को किया गिरफ्तार।

चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार बाग सरपंच के भान्जे के साथ हुई लुट का पर्दाफाश।

धार। कुल तीन लुट की वारदात का खुलासा (बाग एवं सरदारपुर क्षेत्र की घटना) श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना क्षेत्र में चौरी, लुट, डकैती करने वाले बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही हेतू लगातार अभियान चलाया जा रहा है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, एसडीओपी श्री धीरज बब्बर मनावर (प्रभार कुक्षी) के मार्गदर्शन में, श्री रणजीतसिह बघेल थाना प्रभारी बाग के नैत्रत्व में कल दिनांक 15/05/2023 की रात्री करीबन 08.00 बजे मुखबिर के द्वारा मौखिक सुचना मिली कि ग्राम भमोरी तालाब के पास झाडियो में कुछ अज्ञात बदमाशो के द्वारा आने जाने वाले वाहनों को रोककर लूट डकैती करने की योजना बना रहे हैं।

मुखबिर सूचना पर दो टीम बनाकर आरोपियो को पकड़ने के लिये भमोरी फाटे पर बदमाशो को दोनों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो कुछ बदमाश अंधेरे में पैदल भागने लगे जिनमे से तीन बदमाशो (1) भेरु पिता कुवरसिह मण्डलोई जाति भील उम्र 19 साल निवासी डोई मालपुर, (2) भुरसिह उर्फ बन्टी पिता भुवानसिह मण्डलोई जाति भील उम्र 22 साल निवासी डोई मालपुरा, (3) मुकेश पिता गमसिह मण्डलोई जाति भील उम्र 21 साल निवासी डोई मालपुरा को गिरफ्तार किया। इनको फरार हुए व्यक्तियो के नाम पुछते (1) भुरु पिता गंभीरसिह जाति भील निवासी डोई मालपुरा (2) अजय पिता हरसिह जाति भील निवासी डोई मालपुरा (3) सुनिल पिता सुरसिह जाति भील निवासी डोई मालपुरा (4) रवि पिता टेमरु जाति भील निवासी डोई मालपुर के होना बताए है।

आरोपी भेरु के हाथ में एक बॉस का लट्ठ एवं आरोपी भुरसिह उर्फ बन्टी के हाथ में एक लकड़ी का डण्डा तथा आरोपी मुकेश से एक लोहे का तेज धारदार फालिया जप्त कर तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार। उक्त पकड़े गये तीनो आरोपीगण (1) भेरु पिता कुवरसिह मण्डलोई जाति भील उम्र 19 साल निवासी डोई मालपुर थाना बाग (2) भुरसिह उर्फ बन्टी पिता भुवानसिह मण्डलोई जाति भील उम्र 22 साल निवासी डोई मालपुरा थाना बाग (3) मुकेश पिता गमसिह मण्डलोई जाति भील उम्र 21 साल निवासी डोई मालपुरा थाना बाग से पुछताछ करते थाना बाग- अपराध क्र.195/2023 धारा 394 भादवि (जिसमें लुटे गये दो मोबाईल व नगदी रुपये बरामद हुए) एवं सरदारपुर थाना क्षेत्र की दो लुटे भी स्वीकार किये है, (1) थाना सरदारपुर अपराध क्र. 153/2022 धारा 392 भादवि (2) थाना सरदारपुर- अपराध क्र.90/2023 धारा- 392 भादवि। उक्त आरोपीगणों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर. एस. बघेल थाना प्रभारी बाग, उनि दिलीप खाण्डे, उनि गिलदारसिह बघेल, सउनि धनसिह सस्तीया, सउनि दशरथ चौहान, सउनि उदयसिह भिन्डे, प्र. आर. 722 कुन्दन प्र.आर. 830 भावसिंह, प्र.आर.851 थावरसिह, प्र.आर. 713 राजु कनेश, आर. 199 दुर्गेश, आर. 06 गजेन्द्र, आर. 887 बलराम एवं सायबर सेल के सर्वेशसिह का विशेष योगदान रहा है।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love