08/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Asked lovingly- where are you, come, then what happened, the police department was shaken

Asked lovingly- where are you, come, then what happened, the police department was shaken

प्यार से पूछा- कहां हो, आ जाओ, फिर जो हुआ, हिल गया पुलिस महकमा

राजगढ़। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में अपने प्रेमी के साथ कार से सब इंस्पेक्टर को कुचलने वाली लेडी कॉन्स्टेबल पल्लवी सोलंकी की कहानी में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लेडी कॉन्स्टेबल पल्लवी सोलंकी और प्रेमी करण ठाकुर उनके प्यार में रोड़ा बन रहे सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम को मारने के इरादे से ही ब्यावरा आए थे। पूरे घटनाक्रम को ढाई घंटे के भीतर अंजाम देकर पुलिस के सामने पहुंच गए और एक्सीडेंट की झूठी कहानी गढ़ी।

10 सितंबर की दोपहर 1.30 बजे पल्लवी ने सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम को मिलने के लिए बुलाया। दीपांकर जब वहां पहुंचा तो उसका प्रेमी करण ठाकुर वहां पहले से मौजूद था। इस दौरान करण ने दीपांकर को धमकी देते हुए कहा हमारे प्यार के बीच में मत आओ, अन्यथा अंजाम भुगतना होगा। मौके की नजाकत को देखते हुए दीपांकर वहां से अपनी बाइक से निकला। इसी बीच रास्ते में उसने अपने इंस्पेक्टर साथी को मदद के लिए बुलाया। दीपांकर घर लौट ही रहा था कि पीछे से लेडी कॉन्स्टेबल और उसके प्रेमी ने कार से कुचल दिया। कार से कुचलने के बाद दोनों ने थाने में एक्सीडेंट की झूठी कहानी गढ़ते हुए सरेंडर कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने के बाद झूठ का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जेल जा चुका है लेडी कांस्टेबल का प्रेमी करण ठाकुर —

कॉन्स्टेबल पल्लवी का प्रेमी करण ठाकुर जेल जा चुका है। उसने पल्लवी सोलंकी को 2 दिसंबर 2020 को गोली मारकर घायल कर दिया था। पल्लवी की शादी कहीं और तय हो गई। यह बात उसे नागवार गुजरी थी। सीने में पल्लवी का नाम लिखवाए करण को जेल जाना पड़ा। हालाकी बाद में दोनों में समझौता हो गया। पल्लवी नौकरी में रम गई। करण जेल से बाहर आया और राजगढ़ के पचोर आकर पल्लवी के साथ रहने लगा।

ऐसे दीपांकर के करीब आई पल्लवी —

लेडी कांस्टेबल पल्लवी और एसआई दीपांकर गौतम एक ही विभाग में नौकरी कर रहे थे, दोनों की जान-पहचान हुई। जान-पहचान दोस्ती में बदल गई। पल्लवी का ब्वॉयफ्रेंड करण ठाकुर जेल में था। हालांकि दीपांकर शादीशुदा था। उसने 2021 में लव मैरिज की थी। पत्नी यूपी में सरकारी स्कूल में टीचर है। दीपांकर अकेला रहता था। इसलिए दोनों एकदूसरे के करीब आ गए। पल्लवी दीपांकर से मिलने ब्यावरा आती थी। कभी-कभी दीपांकर वक्त निकालकर पल्लवी से मिलने पचोर जाता था।

इसी बीच जब करण जमानत पर जेल से बाहर आया तो उसे पल्लवी और दीपांकर की नजदीकियों की भनक लगी। उसने पल्लवी को पुराने प्यार का वास्ता देते हुए दीपांकर को छोड़ने के लिए कहा। पल्लवी ने दीपांकर को फोन करके ब्यावरा मिलने के लिए बुलाया। दीपांकर जब वहां पहुंचा तो करण ने उसे धमकाया था। दीपांकर जब अपनी बाइक से लौट रहा था तो पीछे करण ने पल्लवी को भरोसे में लिया और कार से पीछा किया। ब्यावरा में हाईवे से गुजर रहे दीपांकर को पीछे से कार से कुचल दिया। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!