कुक्षी/धार। दीपप्रकाश (लकी) जाजू – कुक्षी नगर में आगामी त्योहारों को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर और एस.पी. सड़कों पर उतरे। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों के मद्देनजर आज कुक्षी नगर में पैदल मार्च निकाला गया।
आपको बता दे की आगामी दिनों निकलने वाले चल समारोह एवं झांकियों के मार्ग के अवलोकन के बाद अधिकारीयों के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महिला सुरक्षा सर्वोपरि के उद्देश्य से निरीक्षण —
कुक्षी नगर में स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के साथ महिला सुरक्षा सर्वोपरि को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय स्टाफ से भी चर्चा की साथ ही चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिशा निर्देश भी दिए।
नगर में सीसीटीवी कैमरा के साथ नजर रखी जाएगी —
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कुक्षी नगर में भ्रमण के दौरान कई चीजों पर गौर करते हुए थाना स्टाफ एवं प्रशासन को निर्देश दिए की चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए एवं संकेतक बोर्ड भी लगाए जाए ताकि पुलिस के साथ तीसरी नजर भी चल समारोह व झांकियों पर नजर रख सके।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुनील गुप्ता एवं थाना प्रभारी राजेश यादव व थाना बल के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रमोद सिंह गुर्जर भी साथ रहे।
ताजा समाचार (Latest News)
सादलपुर दत्तीगांव मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत
नाबालिग पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
गणपति घाट की दोनों सड़कों पर अलग-अलग दो हादसे