26/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

बड़नगर रोड़ बडी चौपाटी स्थित होटल पर अवैध रुप से संचालित जुए की फड़ पर दबिश देकर मौके से 09 जुआरियो को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से नगदी 2 लाख 9 हजार 6 सो 60/- रुपये जप्त, 09 नग महंगे एंड्राइड मोबाईल फोन व जुआ सामग्री कुल कीमत 3 लाख 50 हजार रुपये को जप्त किया गया।

बदनावर/धार। मंगलवार दिनांक 3 सितंबर 2024 को देर रात थाना बदनावर क्षेत्रांतर्गत बड़नगर रोड़ बडी चौपाटी सार्वजनिक सराय के पास स्थित होटल मुत्युंजय में सटोरियों द्वारा अवैध रुप से जुए का संचालन होने की सूचना पर होटल में दबिश दी एवं घेराबंदी कर मौके से कुल 09 जुआरियों को अवैध रुप से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। टीम द्वारा पकडे गए आरोपियो के कब्जे से दो लाख नौ हजार छ: सौ साहठ रुपये, 09 महंगे एंड्राईड मोबाईल फोन, 52 ताश के पत्ते व 03 नग ताश की गड्डीया कुल मश्रुका कीमती तीन लाख पचास हजार रुपये को जप्त किया एवं 09 आरोपियो के विरूद्ध थाना बदनावर में अपराध क्रमांक 576/2024 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम —

1. अजीत पिता संतोष वर्मा निवासी सिल्वर हिल्स कॉलोनी थाना नौगांव जिला धार।
2. नारायण पिता गोवर्धन सिंह पंवार जाति राजपूत निवासी मोरवाल कॉलोनी बडनगर जिला उज्जैन।
3. चैतन पिता बहादुर मावी जाति भील निवासी दशहरा मैदान थाना कोतवाली जिला धार।
4. जाकिर पिता मक्तायार खान जाति मुसलमान निवासी अनारद थाना नौगावं जिला धार।
5. आजाद अली पिता मुराद अली शाह निवासी लोहाना बडनगर जिला उज्जैन।
6. कृष्णा पिता मदनलाल टांक जाति माली निवासी मालीपुरा थाना बदनावर जिला धार।
7. दिनदयाल पिता बलराम जायसवाल जाति कलाल निवासी सभामंच चौराहा थाना बदनावर जिला धार।
8. प्रतिक पिता अजय मकवाने जाति माली निवासी माली धर्मशाला के पीछे थाना नौगांव जिला धार।
9. विजय पिता कन्हैयालाल वाघेला जाति माली निवासी विवेकानंद मार्ग थाना कोतवाली जिला धार।

उक्त दबिश कार्यवाही टीम ––

थाना प्रभारी बदनावर निरीक्षक दीपक चौहान, उनि धीरज सिंह राठौर, उनि मनोहर सिंह चौहान, सउनि दिनेश सिसोदिया, सउनि चन्द्रपाल सिंह राजावत, प्रआर. 321 संतोष यादव, आरक्षक 881 अनिल द्विवेदी, आरक्षक 379 विक्की कुशवाह , आरक्षक 730 मेहरवान सिंह, आरक्षक 1018 धर्मेन्द्र सिंह राजावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी