18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Not picking up MLA's call proved costly for SHO

Not picking up MLA's call proved costly for SHO

विधायक का फोन नहीं उठाना थानेदार को पड़ा महंगा

रतलाम ​​​​​​​एसपी की कार्रवाई:बिलपांक टीआई प्रीति कटारे लाइन अटैच।

रतलाम। जिले के बिलपांक पुलिस थाना प्रभारी प्रीति कटारे को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लाइन अटैच का जो आदेश जारी हुआ है उसमें प्रशासकीय दृष्टि से रक्षित लाइन में संबंध करना बताया है।

सूत्रों की माने तो रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर की शिकायत के चलते कार्रवाई हुई है। बताया जाता है कि थाना प्रभारी विधायक के कॉल रिसीव नहीं करती थी।

पिछले सप्ताह रतलाम आए प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह को विधायक द्वारा शिकायत की थी। इसके बाद भोपाल जाकर मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया था। बताया जा रहा है सीएम हाउस से संज्ञान लेने के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने लाइन अटैच की कार्रवाई की।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.