26/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। शहर के फोरलेन चौराहे स्थित रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई। शिकायत कर्ता मनोज चौहान की शिकायत पर कार्रवाई की गई। टीम ने तीन खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। बताया जा रहा है की शिकायत कर्ता चौहान के बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने मिठाई में फफूंद और बदबू आने की शिकायत की थी।

आपको बता दे की धार के नौगांव क्षेत्र के निवासी मनोज चौहान ने चावड़ा रेस्टोरेंट से मिठाइयां खरीदी थीं। उन्होंने घर पहुंचकर बच्चों को मिठाई खिलाई, जिसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों को उल्टियाँ होने पर उन्हें तुरंत एक निजी क्लीनिक पर लेजाया गया। मिठाई को खोलकर देखने पर पता चला की मिठाई में से तो बदबू आ रही है और फफूंद भी दिखाई दी। इसके बाद मनोज ने तुरंत ही धार के फ़ूड सेफ़्टी अधिकारी सचिन लोगंरिया से शिकायत की। जिसके बाद फ़ूड सेफ़्टी विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए तीन प्रकार की मिठाई के लिए और जाँच हेतु परीक्षण केंद्र भेजे गए।

चावड़ा रेस्टोरेंट से सैंपल्स लिए गए है जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सचिन लोगंरिया –  फ़ूड सेफ़्टी अधिकारी धार।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी