18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

A newborn baby was found in a drain near a well-known hospital

A newborn baby was found in a drain near a well-known hospital

जाने माने चिकित्सालय के पास नाले में मिला नवजात शिशु

धार। शहर के जाने माने चिकित्सालय के पास नाले में नवजात शिशु मिलने से शहर में सनसनी फैलने का मामला सामने आया। जिसमें एक जाने-माने चिकित्सक के हॉस्पिटल के सामने वाले नाले में एक नवजात शिशु का शव गुरुवार दोपहर के आसपास मिलने की खबर सामने आई।

आपको बता दे की शव मिलने के बाद शहर में दबी जुबान से इस प्रकार की चर्चा है कि जिस हॉस्पिटल के सामने यह शव मिला क्या उस अस्पताल में भ्रूण हत्या के मामले चरम पर हैं या फिर यूं कहे कि इस अस्पताल के अंदर इस नवजात शिशु की अवैध डिलीवरी की गई होगी। हालांकि यह जाँच का विषय है। 

नाले में शव मिलने के बाद राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकाल कर विधिवत शव परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। उसके उपरांत जांच जारी है।

शहर में चाय की चौपालो पर चर्चा चल रही है कि महाजन हॉस्पिटल के सामने वाले नाले में नवजात शिशु का शव मिला है। क्या इस शव के पीछे महाजन हॉस्पिटल का हाथ है या फिर यह माना जाए कि महाजन जैसे नामी अस्पताल के अंदर ऐसे अवैध डिलीवरी जैसे कार्य चल रहे हैं!  

डॉक्टरों के अनुसार नवजात बालक है। कल देर शाम जिला चिकीत्सालय में नवजात का शव परिक्षण किया गया। आगे की जांचज में ही पता चलेगा की नवजात कहा से आया और किस हॉस्पिटल में इसकी डिलीवरी हुई। 

मध्यभारत लाइव न्यूज़ इसकी पुस्टि नहीं करता है की डिलीवरी कहा हुई और यह नवजात नाले में कैसे आया।  

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.