न कोई कहने वाला, न कोई सुनने वाला यही तो राम राज्य !
दसई/धार। (जीतेन्द्र जैन) इन दिनों सरदारपुर क्षेत्र के दसई में बिजली की आंख मिचोली से क्षेत्र के नागरिक त्रस्त है। दिन व रात में कई बार बिजली की आपूर्ति बंद हो जाती है। बिजली की आपूर्ति बार-बार खंडित होने से विद्युत पर चलने वाले उपकरण भी बंद होने से व्यवसाय थप्प हो रही हैं। क्षेत्र में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता सप्ताह भर से बहुत परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से नगर के साथ-साथ संबंधित अंचल के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त है।
उमस भरे इस मौसम में नगर में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है।
रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में दस से पंद्रह बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है। रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब जाएगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है। पिछले सप्ताह से बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। उमस भरे मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ रही है।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना