भगोरिया में लड़की से बात को लेकर, घर लौटते समय युवकों में विवाद, एक मौत दो घायल।
धार। नालछा भगोरिया में मंगलवार को लड़की की बात को लेकर दो युवावो में विवाद हो गया। बताया जा रहा है की मेले में भी विवाद हुआ था जहां मामला जैसे तैसे शांत कर दिया गया था। घर जाते समय दूसरे पक्ष के युवकों ने तीन युवकों पर हमला कर दिया। इसमें से एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें देर रत निजी अस्पताल में रैफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय पिता खडकसिंह भील उम्र 18 से 20 साल निवासी भील बरखेडा, रंजय जाति भील उम्र 18 से 20 साल लगभग निवासी कुराडिया, मंगल जाति भील उम्र 18 से 20 साल लगभग निवासी भील बरखेडा व मृतक अजय पिता मोरसिंह जाति भील उम्र 25 साल निवासी गुगली, राजेश पिता मुन्नालाल 18 वर्ष जाति भील निवासी गुगली, राजपाल पिता मुकुन्द 17 वर्ष जाति भील निवासी गुगली नालछा में भगोरिया देखने गए थे। मेले में मामूली विवाद के बाद सभी अपने-अपने घरों की ओर लौटने लगे। नालछा के पास सूरजकुंड में अजय व राजपाल का फिर से विवाद हो गया।
अजय मोरसिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय मकवाना, राजेश व राजपाल पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में अजय मकवाना की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई जबकि राजेश व राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राजेश ने बताया सूरजकुंड में लड़की की बात को लेकर अजय से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान अजय ने राजेश पर चाकू से वार किया। अजय मकवाना राजेश को बचाने के लिए गया। फिर अजय ने अजय के ऊपर हमला कर दिया। हमले में अजय को शरीर में कई जगह चाकू लगने से उसका खून ज्यादा बह गया। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी अजय ने राजपाल पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने अजय को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र नालछा भेजा, जहां अजय की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार घटना —
दिनांक 19 मार्च 2024 को 7 से 7 .30 बजे आरोपीगणों ने दिपक की बहन से बात करने की बात को लेकर मां बहन की नंगी-नंगी गालियां देकर अजय पिता मोरसिंह जाति भील उम्र 25 साल निवासी गुगली को पेट मे चाकु मार कर हत्या कर दी तथा राजेश पिता मुन्ना 18 वर्ष जाति भील निवासी गुगली को कान मे चाकु मार कर घायल किया व राजपाल पिता मुकुन्द 17 वर्ष जाति भील निवासी गुगली को पेट चाकु मार कर घायल किया।
नालछा पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 87/24 में धारा 294, 307, 302 एवं 34 भादवि में 1.अजय पिता खडकसिंह भील उम्र 18-20 साल लगभग नि.भील बरखेडा, 2.रंजय जाति भील उम्र 18-20 साल लगभग नि.कुराडिया, 3.मंगल जाति भील उम्र 18-20 साल लगभग नि.भील बरखेडा पर प्रकरण दर्ज किया है।
घटना के बाद धारा 294, 307, 302 एवं 34 भादवि में तीन लड़को पर नाम दर्ज प्रकरण दर्ज किया गया है। घायलों के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ईश्वरसिंह चौहान नालछा थाना प्रभारी।
पुरानी किसी बात को लेकर युवाओ में सूरजकुंड नालछा पर विवाद हुआ जिसमे अजय नामक युवक की मौत हो गई अन्य दो घायल हुए है। धारा 294, 307, 302 एवं 34 भादवि में तीन लड़को पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी मंगल और रंजय दो आरोपी देर रात गिरफ़्तार कर लिए गए हैं। मोनिका सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धामनोद।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
आस्था या अंधविश्वास, जान जोखिम में डालते श्रद्धालु
पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर पथराव
लड़की को घुमाना पड़ा महंगा, साहिल ने दोस्तों के साथ मिलकर की पिटाई