madhyabharatlive

Sach Ke Sath

गणेश घाट पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास जारी, एसपी ने किया निरीक्षण

गणेश घाट सड़क दुर्घटना का पुलिस अधीक्षक धार ने किया निरीक्षण।

धार। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने विगत दिवस हुए सड़क दुर्घटना का घटना स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया। साथ ही गणेश घाट पर प्रस्तावित नवीन वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा की, उन्होंने बताया कि गणेश घाट पर भारी माल वाहनों के अक्सर ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित होकर या तो डिवाइडर से टकरा कर पलट जाते है, या दूसरे लेन में जाकर सामने से आ रहे वाहनों से टकरा जाते है। जिससे ज्यादा जन हानि होती है ऐसी परिस्थितियों में जोखिम को कम करने के लिए प्रभावी लेन विभाजन की योजना गत वर्ष बनाई गई थी, जो कारगर भी साबित हुई। जिससे हादसो में कमी भी हुई। इसे और प्रभावी बनाने के लिए NHAI को आवश्यक निर्देश दिए है। जिसमे स्थाई लेन डिवाइडर, मजबूत सेफ्टी रेलिंग, रंबल स्ट्रिप आदि लगाने के निर्देश दिए।

Efforts continue to reduce accidents at Ganesh Ghat, SP inspected
घाट में निरीक्षण करते अधिकारी।

एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को घाट पर रखने के निर्देश।

श्री सिंह ने अधिकारियों को गणेश घाट ब्लैक स्पॉट पर क्रेन के साथ ही एक-एक एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन रखने के निर्देश दिए।

हाईवे पेट्रोलिंग के लिए पुलिस बल बढ़ाया जाएगा।

गणेश घाट पर सतत निगरानी हेतु हाईवे पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए यातायात के बल को तैनात किया जाएगा।

Efforts continue to reduce accidents at Ganesh Ghat, SP inspected
दुर्घटना के बाद राख में तब्दील हुए वाहन एवं सामग्री।

इसके अलावा श्री सिंह ने वाहन चालकों को सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से घाट के दोनो और फ्लेक्सी बोर्ड और PA सिस्टम लगाने के निर्देश दिए।

मौके पर SDOP धामनोद श्रीमती मोनिका सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी जयदेव गौतम, जिला परिवहन अधिकारी हृदेश यादव, थाना प्रभारी धामनोद समीर पाटीदार, यातायात प्रभारी सूबेदार रोहित निकम, NHAI एवं नगरपालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love