madhyabharatlive

Sach Ke Sath

तहसील बनाने की मांग को लेकर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को ज्ञापन

सरदारपुर/धार। (जितेंद्र जैन) दसई को तहसील बनाने की मांग लगातार जोर पकडती जा रही है। जिसको लेकर पूर्व मे भी कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के साथ ही आंदोलन किए गए थे।

दसाई बंद के साथ-साथ जिलाधीश और मुख्यमंत्री को ज्ञापन के बाद दसाई के प्रसिद्व इच्छापूर्ण हनुमान मन्दिर गंगाजलिया पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद विकास समिति के तत्वावधान में जलसत्याग्रह किया गया था। यही नहीं इसके पश्चात महिलाओं द्वारा इसी क्रम में क्रमिक भूख हड़ताल भी की गई थी।

दसई के शहीद चंद्रशेखर आजाद समिति द्वारा भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए दसई को तहसील बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन के द्वारा बताया कि सरदारपुर तहसील का सबसे बडा गांव दसाई है, मगर आज तक तहसील नही बनना दसाई के लिये दुख का विषय हैं। जबकि दसाई के आसपास काफी गांव लगते है जो स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यवसाई के साथ अन्य कार्य के लिये दसाई पर निर्भर हैं, ऐसे में दसाई को तहसील बनाना अतिआवश्यक हैं। साथ ही दसई में स्वास्थ्य केंद्र कॉलेज के साथ ही अन्य विकास कार्यों की मांग करते हुए दसई के प्रसिद्ध इच्छापूर्ण हनुमान का चित्र भेंट किया गया।

इस दौरान दसई की शहीद चंद्रशेखर आजाद विकास समिति के नरेंद्र पँवार, कंवरलाल हिरातेजा, भरत धराड़, राजेश साली, कैलाश पाटीदार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love