madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Financial assistance of two and a half thousand rupees along with treatment to the injured persons.

Financial assistance of two and a half thousand rupees along with treatment to the injured persons.

घायल व्यक्तियों को इलाज के साथ ढाई-ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता

शासकीय चिकित्सालय में इलाज के साथ घायलो को ढाई-ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता।

सरदारपुर/धार। जिले की सरदारपुर तहसील के अमझेरा क्षेत्र में एक बार फिर सक्रिय हुआ तेंदुआ, हाथीपावा मे तेंदुए के हमले से चार ग्रामीण हुए घायल। अमझेरा क्षेत्र के ग्राम हाथीपावा में बास काटने गए ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बीच बचाव करने आये अन्य तीन लोगो पर भी तेंदुए ने हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया।
वन विभाग के द्वारा तेंदुए के हमले से घायल चार व्यक्तियों का शासकीय चिकित्सालय में इलाज कराया गया। साथ ही ढाई-ढाई हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।
Financial assistance of two and a half thousand rupees along with treatment to the injured persons.
वन विभाग के सरदारपुर एसडीओ एसके रणशोरे ने बताया कि धार जिले के अमझेरा के समीप वनग्राम बड़खोदरा (हाथीपावा) में नदी के पास कराड़ (घाटी) में वनक्षेत्र में निजी उपयोग हेतु बांस काट रहे 4 ग्रामीणो गजेन्द पिता अनसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हाथीपावा, कालु पिता सोहन उम्र 30 वर्ष निवासी बड़खोदरा, मुनसिंह पिता तौलिया उम्र 40 वर्ष निवासी हाथीपावा एवं  नानुराम पिता दरियाव उम्र 51 वर्ष निवासी बड़खोदरा पर बुधवार को तेन्दूआ द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया था। 
सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुचा, तब तक ग्रामीणो द्वारा उन चारो व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमझेरा में उपचार के लिये भर्ती कराया जा चुका था।
घायलो को प्राथमिक उपचार उपरांत शासकीय एम्बूलेंस में जिला चिकित्सालय भेजा गया। आस-पास के ग्रामो में तेन्दूए के मूवमेंट के सम्बंध में ग्रामीणो को समझाईश दी गई। मौके पर तेन्दूए को रेस्क्यू करने हेतु पिंजरा भी लगाया गया है। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading