इंदौर। (संतोष अग्रवाल) जहां एक और इंदौर नगर स्वच्छता में अपना नाम रोशन कर रहा है कई जगह अतिक्रमण को हटाकर मार्गों को साफ किया गया है, वही इंदौर नगर निगम इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहा है की मार्ग के दोनों और बनाए गए सर्विस रोड पर भी अतिक्रमण होने लगा है। सर्विस रोड को अपनी बपौती समझा जा रहा है उस पर दुकान संचालकों ने बैठक व्यवस्था बना डाली तो किसी ने उस पर ठेला लगाकर होटल ही संचालित कर ली। जिससे आवागमन तो अवरुद्ध हो ही रहा है। शहर में गंदगी भी फैल रही है। दूसरा सर्विस मार्ग पर अतिक्रमण से शहर की सुंदरता भी बदहाल हो रही है।
आपको बता दे की शहर के व्यस्ततम चौराहो पर सभी जगह अतिक्रमण का यही आलम है। अतिक्रमणकारियों ने फुटपाथ व सर्विस रोड को भी नहीं छोड़ा।
शहर के विजयनगर चौराहा स्थित 114 के वन फेस के आसपास क्षेत्र का यह आलम है। जहां पर चाय की टफरी वालों ने पूरे सर्विस रोड को दुकान बना डाला। इतना ही नहीं फुटपाथ पर भी अस्त-व्यस्त पार्किंग और रोड को भी पार्किंग के द्वारा पूरा रोक लिया गया। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। साथ ही नगर की सुंदरता भी बद हाल हो रही है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस की गिरफ्त
जल्द ही मुआयने के बाद मिलेगा किसानों को मुआवजा
यह दिन रात काम करता है, कभी भी सोता नही, इसका प्यार, मोहब्बत एवं शायरी से कोई लेना देना नहीं; रेणु अग्रवाल