खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र।
सरदारपुर/धार। मामला ग्लोबल इंटरनेशनल स्कुल व मधुकर पब्लिक स्कुल राजगढ़ में शासन के साथ धोखा धड़ी कर शिक्षा नीती के नियमों के विरुद्ध स्कुल के संचालन करने का।
सी.एम. हेल्पलाइन पर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कारवाई व स्कुलो पर कार्यवाही हेतु जनसुनवाई के माध्यम से लिखित शिकायत देकर जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाया की किस तरह से दोनों स्कूलों द्वारा आपसी साठ गांठ करके बच्चों व उनके पालकों के साथ धोखा धड़ी की जा रही है।
शिक्षा नीति के नियमों के विरुद्ध मनमाने तरिके से प्राइवेट स्कूल संचालक द्वारा शिक्षा का व्यापार किया जा रहा है। जिसके संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर सुनील ओस्टवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी धार कों पत्र लिख कर दोनों स्कूलों की शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया।
क्षेत्र के प्राइवेट स्कुल मानो एक दूसरे से खुद कों सर्वश्रेष्ठ बताने की होड़ में लगे है। जो कही न कही आने वाले समय में शिक्षा माफियाओं के हौसले बुलंद करने में कारगर सिद्ध होगा? प्राइवेट स्कूलों कों शिक्षा नीति के नियमों का कड़ाई से पालन करने के शक्त आदेश निकले जाने चाहिए और समय समय पर स्कूलों का भ्रमण करना भी आवश्यक है ताकि इस तरह का कृत्य अन्य स्कुल ना कर सके।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
आस्था या अंधविश्वास, जान जोखिम में डालते श्रद्धालु
पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर पथराव
लड़की को घुमाना पड़ा महंगा, साहिल ने दोस्तों के साथ मिलकर की पिटाई